ETV Bharat / state

हिमाचल वासियों हो जाओ सावधान, कांगड़ा में AI के जरिए हुई 35 लाख रुपये की ठगी - AI scams

Fraud through AI in Kangra, AI Scam, Deepfake, AI scams, AI Scam Himachal, how to stay safe from ai scams: हिमाचल प्रदेश के लोगों को अब काफी ज्यादा अपडेट रहना पड़ेगा, नहीं तो आप ठगी का शिकार हो सकते हैं. एआई एक ऐसा फ्रॉड है कि आपको पता भी नहीं चलेगा कि कब आपने खुद ही पैसे ठगों को सौंप दिए. ज्यादा जानकारी चाहिए तो पढ़ें पूरी खबर...

AI frauds, Fraud through AI in Kangra
सांकेतिक तस्वीर.
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 6:56 AM IST

एएसपी, साइबर थाना नार्थन रेंज धर्मशाला प्रवीण धीमान

धर्मशाला: शातिर ठग लोगों को ठगने के आए दिन नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं. इसी कड़ी में बात करें तो अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के जरिए भी शातिरों ने लोगों को ठगना शुरू कर दिया है. जिला कांगड़ा में AI के जरिए दो लोगों से 35 लाख रुपये की ठगी हो चुकी है. बात करें साइबर थाना नार्थन रेंज धर्मशाला की तो यहां AI के जरिए ठगी के 15-20 मामले आ रहे हैं. हाल ही में सामने आए दो मामलों में साइबर थाना जांच में जुटा हुआ है.

कैसे होती है एआई के जरिए ठगी: साइबर ठगों ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI को ठगी का नया हथियार बना लिया है. ठगों ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए किसी की नकली आवाज तैयार करके ठगी करते हैं. हालांकि पुलिस की ओर से लोगों को AI से सतर्क रहने की बात कही जाती है, लेकिन AI के माध्यम से ठग ऐसी आवाज तैयार करते हैं कि कॉल लेने वाले को एहसास ही नहीं होता कि कॉल करने वाला उसका कोई अपना नहीं, बल्कि साइबर ठग है.

विदेश में फंसे होने के झांसे ज्यादा: उदाहरण के तौर पर किसी का बच्चा बाहर रहता है, ऐसे में शातिर ठग उस बच्चे की आवाज AI के माध्यम से निकालकर किसी रिश्तेदार या परिजनों को फोन करके कहीं फंसने या पैसों की जरूरत होने की बात कहकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. विशेषज्ञों की मानें तो यदि AI के माध्यम से ठगी से बचने के लिए इस तरह की कॉल आए तो उसे तुरंत काट दें. साथ ही AI का इस्तेमाल करके यदि कोई पैसों की मांग करे तो कॉल लेने वाले पहले यह जांच लें कि कॉल करने वाला रिश्तेदार है भी या नहीं.

35 लाख रुपये की ठगी: एएसपी, साइबर थाना नार्थन रेंज धर्मशाला प्रवीण धीमान ने कहा कि साइबर थाना धर्मशाला में AI के माध्यम से ठगी के 15 से 20 मामले सामने आ रहे हैं. अभी हाल ही में 2 मामले इसी तरह के सामने आए हैं, जिन पर साइबर थाना द्वारा जांच की जा रही है. इनमें से एक मामला देहरा और नूरपुर का है, जिसमें करीब 35 लाख रुपये की ठगी हुई है.

वॉयस स्कैम के बाद अश्लील वीडियो कॉल: AI वॉयस स्कैम की तरह ही वीडियो कॉल स्कैम भी खूब हो रहे हैं. इसमें साइबर ठग डीपफेक और AI का इस्तेमाल कर लोगों को उनका परिचित बनकर वीडियो कॉल करते हैं और किसी न किसी बहाने पेमेंट करा लेते हैं. वहीं, कई बार Deepfake से अश्लील तस्वीरें या वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल तक किया जाता है. इसलिए सावधान रहें, सतर्क रहें और फ्रॉड से खुद को बचाएं.

ये भी पढ़ें- सावधान! ऑनलाइन जॉब के नाम पर आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती? लग सकता है लाखों का चूना

एएसपी, साइबर थाना नार्थन रेंज धर्मशाला प्रवीण धीमान

धर्मशाला: शातिर ठग लोगों को ठगने के आए दिन नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं. इसी कड़ी में बात करें तो अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के जरिए भी शातिरों ने लोगों को ठगना शुरू कर दिया है. जिला कांगड़ा में AI के जरिए दो लोगों से 35 लाख रुपये की ठगी हो चुकी है. बात करें साइबर थाना नार्थन रेंज धर्मशाला की तो यहां AI के जरिए ठगी के 15-20 मामले आ रहे हैं. हाल ही में सामने आए दो मामलों में साइबर थाना जांच में जुटा हुआ है.

कैसे होती है एआई के जरिए ठगी: साइबर ठगों ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI को ठगी का नया हथियार बना लिया है. ठगों ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए किसी की नकली आवाज तैयार करके ठगी करते हैं. हालांकि पुलिस की ओर से लोगों को AI से सतर्क रहने की बात कही जाती है, लेकिन AI के माध्यम से ठग ऐसी आवाज तैयार करते हैं कि कॉल लेने वाले को एहसास ही नहीं होता कि कॉल करने वाला उसका कोई अपना नहीं, बल्कि साइबर ठग है.

विदेश में फंसे होने के झांसे ज्यादा: उदाहरण के तौर पर किसी का बच्चा बाहर रहता है, ऐसे में शातिर ठग उस बच्चे की आवाज AI के माध्यम से निकालकर किसी रिश्तेदार या परिजनों को फोन करके कहीं फंसने या पैसों की जरूरत होने की बात कहकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. विशेषज्ञों की मानें तो यदि AI के माध्यम से ठगी से बचने के लिए इस तरह की कॉल आए तो उसे तुरंत काट दें. साथ ही AI का इस्तेमाल करके यदि कोई पैसों की मांग करे तो कॉल लेने वाले पहले यह जांच लें कि कॉल करने वाला रिश्तेदार है भी या नहीं.

35 लाख रुपये की ठगी: एएसपी, साइबर थाना नार्थन रेंज धर्मशाला प्रवीण धीमान ने कहा कि साइबर थाना धर्मशाला में AI के माध्यम से ठगी के 15 से 20 मामले सामने आ रहे हैं. अभी हाल ही में 2 मामले इसी तरह के सामने आए हैं, जिन पर साइबर थाना द्वारा जांच की जा रही है. इनमें से एक मामला देहरा और नूरपुर का है, जिसमें करीब 35 लाख रुपये की ठगी हुई है.

वॉयस स्कैम के बाद अश्लील वीडियो कॉल: AI वॉयस स्कैम की तरह ही वीडियो कॉल स्कैम भी खूब हो रहे हैं. इसमें साइबर ठग डीपफेक और AI का इस्तेमाल कर लोगों को उनका परिचित बनकर वीडियो कॉल करते हैं और किसी न किसी बहाने पेमेंट करा लेते हैं. वहीं, कई बार Deepfake से अश्लील तस्वीरें या वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल तक किया जाता है. इसलिए सावधान रहें, सतर्क रहें और फ्रॉड से खुद को बचाएं.

ये भी पढ़ें- सावधान! ऑनलाइन जॉब के नाम पर आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती? लग सकता है लाखों का चूना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.