सूरजपुर: जिले में मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को यूपी से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला सूरजपुर के जयनगर थाना क्षेत्र का है. यहां बीते अक्टूबर माह में कृष्णपुर गांव के रहने वाले शेष नारायण शर्मा ने थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. शिकायत के मुताबिक शेष नारायण शर्मा अपनी बेटी का एडमिशन एमबीबीएस के लिए कृष्ण मोहन मेडिकल कॉलेज मथुरा उत्तरप्रदेश में कराना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने उसी कॉलेज में पदस्थ डॉक्टर यशवंत सिंह और उसके एक अन्य साथी से मिले. दोनों ने शेषनारायण की बेटी का एडमिशन कॉलेज में कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर 2 किस्तो में 5 लाख रुपए शेषनारायण से लिए. साथ ही कॉलेज प्रबंधन के नाम पर बैंक डीडी के माध्यम से 8 लाख 50 हजार रुपए भी लिए थे. हालांकि शेषनारायण की बेटी का दाखिला कॉलेज में नहीं हुआ.
आरोपी यूपी से गिरफ्तार: इसके बाद बैंक डीडी कॉलेज ने वापस कर दिया, लेकिन डॉक्टर यशवंत सिंह और उसके साथी ने जो पैसे लिए थे, वो वापस नहीं किए. प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना जयनगर में आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 भादसं. के तहत मामला दर्ज कर लिया. शिकायत मिलने के बाद जयनगर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी. इसी बीच जानकारी मिली आरोपी वृदांवन मथुरा में है. जानकारी के बाद पुलिस की एक टीम वृंदावन रवाना हुई. यहां पुलिस की टीम ने दबिश देकर डॉक्टर यशवंत सिंह को मथुरा उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि पैसे उसने और उसके दोस्तों ने आपस में बांट लिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.