पूर्णिया : पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र स्थित गुलाब बाग मंडी एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल, सौरव जायसवाल नामक गुलाब बाग निवासी ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी पार्थ गुप्ता का जाली हस्ताक्षर करते हुए गुलाब बाग मंडी के 10 दुकानों का आवंटन कर दिया.
फर्जी हस्ताक्षर और मुहर लगाया : सौरव ने दुकान के लाभुकों को जो पत्र सौंपा है, उसमें अनुमंडल पदाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर तो हैं ही, साथ ही साथ कार्यालय का मुहर भी लगा हुआ है. जब इसकी जानकारी हुई अजीब तरह की हलचल सी मच गई.
10 दुकानों का फर्जी आवंटन : बताया जाता है कि, पूर्णिया की गुलाब बाग मंडी के लहसुन पट्टी में नटवरलाल सौरभ जायसवाल के द्वारा 10 लाभुकों को 10 दुकान का फर्जी आवंटन किया गया. सौरभ के साथ-साथ इस फर्जीवाड़े में स्थानीय दर्जनों लोग शामिल हैं. मामला तब प्रकाश में आया जब लोग लहसुन पट्टी पहुंचकर दुकानों का शटर खोलने गए.
5 महीने पहले दिया गया पत्र : पीड़ित ने बताया कि, सभी लोग आवंटन के कागज की मांग करते थे, तो समय पर समय दिया जाता था. जब हम लोगों को आशंका हुई तो पैसे वापस करने का दबाव बनाने लगे. इसके बाद जुलाई 2024 में सभी लाभुकों को एक पत्र दिया गया. जिसमें न केवल सभी लाभुकों का नाम एवं पता दर्ज था, उन्हें दुकान आवंटित करने की बात भी कही गई थी.
सदर थाने में शिकायत दर्ज : सौरभ के द्वारा एक लाभुक से दुकान आवंटन करने के लिए 30 से 40 लाख रुपए की वसूली की गई. जैसे ही बात की जानकारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी पार्थ गुप्ता को मिली, उन्होंने सबसे पहले स्थानीय सदर थाने में एक लिखित मामला दर्ज करवाया. जिसमें सौरभ जायसवाल के साथ-साथ कई लोगों के नाम दिए गए.
''सदर अनुमंडल पदाधिकारी पार्थ गुप्ता के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया है. जिसमें गुलाब बाग निवासी सौरभ जायसवाल के साथ-साथ आज दर्जन लोगों के नाम शिकायत दर्ज की गई है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करेगी.''- अजय कुमार, सदर थाना अध्यक्ष
ये भी पढ़ें :-
हे राम! जिस जगह मर्यादा पुरुषोत्तम की सबसे ऊंची प्रतिमा लगेगी, उसी जमीन के नाम पर हो गया फर्जीवाड़ा
'चलती ट्रेन से यात्रियों को फेंक देता था', पुलिस बनने का भूत सवार था, बन बैठा साइको