खंडवा। मध्यप्रदेश में भगवान शिव के दो ज्योतिर्लिंग हैं, उज्जैन में महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर में भगवान ओंकार. अभी तक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों के साथ ठगी की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. महाकाल मंदिर में वीआीपी दर्शन व भस्म आरती में शामिल कराने के नाम पर भक्तों से ठगी की घटनाएं सामने आती रही हैं. लेकिन अब खंडवा जिला स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में भी भक्तों के साथ ठगी की घटनाएं होने लगी हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की जांच
तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में वीआईपी दर्शन कराने के नाम पर श्रद्धालुओं से वसूली करने का मामला सामने आया है. श्रद्धालुओं से एक-एक हजार रुपए लेने वाले पंडित पर पुलिस ने कार्रवाई की है. प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. बता दें कि ओंकारेश्वर में कुछ दिनों पूर्व एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो को लेकर मांधाता थाना प्रभारी अनोप सिंधिया ने बताया "वायरल वीडियो में चंद्रायणगढ़ ओंकारेश्वर का रहने वाला दीपेश शर्मा 5 लोगों को मुख्य मंदिर ओंकारेश्वर में प्रतिबंधित रास्ते से दर्शन कराने ले जाते हुए दिख रहा था. वीडियो में 5 लोगों से एक-एक हजार रुपये लेने की बात श्रद्धालु कह रहे थे."
ये खबरें भी पढ़ें... महाकाल की भस्मआरती के नाम पर छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं से 21 हजार ठगे महाकाल लोक जाने वाले श्रद्धालु हो जाएं सतर्क, दलालों ने फैला रखा है अपना जाल |
ओंकारेश्वर के पुरोहितों को नसीहत
पुलिस ने वीडियो की गहराई से जांच की तो पता चला कि वीआईपी दर्शन कराने वाला पुरोहित दीपेश (33 साल) है. वह राजस्थान का रहने वाला है. काफी दिनों से वह ओंकारेश्वर में रह रहा है. उसके खिलाफ थाना मांधाता में धारा 151, 107, 116 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे उपजेल बड़वाह में भेजने का आदेश दिया. जिला प्रशासन ने अन्य पुरोहितों को भी नसीहत दी है कि अगर भक्तों के साथ ठगी की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.