भिलाई : पढ़ाई खत्म करने के बाद हर किसी का सपना होता है कि वो एक अच्छी जगह नौकरी करे. यदि ये नौकरी सरकारी हो तो फिर बात ही क्या. ऐसे तो देश में ऐसे कई बड़े प्राइवेट संस्थान हैं जो सरकारी नौकरी से भी ज्यादा अच्छी फैसिलिटी देते हैं.फिर भी लोगों का रूझान सरकारी नौकरी की ओर ज्यादा रहता है. यदि कॉम्पटेटिव एग्जाम पास करके किसी की नौकरी लग गई तो अच्छी बात है.वरना लोग सरकारी जॉब के लिए पैसे झोला में लिए घूम रहे हैं. और ऐसे ही झोला में पैसे लेकर घूमने वालों की तलाश में रहते हैं ठग.जो आपके पास नहीं आते बल्कि आप इनके पास चलकर जाते हैं.ऐसे ही कुछ लोग स्टील सिटी भिलाई में भी थे,जिन्हें अपने बच्चों की नौकरी लगवानी थी.
प्राचार्य पर ठगी का आरोप : भिलाई खुर्सीपार थाना क्षेत्र एक प्राइवेट स्कूल की प्राचार्य ने मोहल्ले की तीन महिलाओं को बच्चों की नौकरी लगाने के नाम पर ठग लिया.आरोप है कि प्राचार्य ने 6 लाख 20 हजार की धोखाधड़ी की है.
''धोखाधड़ी की शिकायत खुर्सीपार थाने में दर्ज कराई गई है.पुलिस ने सबूतों के आधार पर प्राचार्य के खिलाफ 420 धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है. लेबर कॉलोनी, सेक्टर-11, जोन-3, खुर्सीपार निवासी जी. दुर्गा राव ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है.''-वंदिता पणिकर,खुर्सीपार टीआई
कैसे की ठगी : लेबर कॉलोनी में पी. विजय लक्ष्मी नाम की महिला रहती थी जो खुर्सीपार के प्राइवेट स्कूल में प्राचार्य थी. साल 2022 में पी. विजय लक्ष्मी ने उससे जान पहचान बढ़ाना शुरू कर दिया. बातचीत के दौरान उसने बताया कि अपनी पहुंच का फायदा उठाकर अपने बेटे पी. वेंकट प्रवीण कुमार की सरकारी नौकरी रायपुर के कोर्ट में लगवाई है. यदि वो भी अपनी बेटी की नौकरी लगवाना चाहते हैं तो उसे ढाई लाख रुपए देने होंगे. सुरक्षा की दृष्टि से लेनदेन का वीडियो भी बनाया गया. लेकिन बाद में पता चला कि पी. विजय लक्ष्मी ने मोहल्ले के अन्य कई लोगों को इसी प्रकार झांसे में लेकर पैसा ले लिया है.लेकिन किसी की नौकरी नहीं लगी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
प्राचार्य निकली ठग : वहीं जी. दुर्गा ने के मुताबिक महिला ने मोहल्ले के ही चंद्रावती पति कांतो बिसाई से बेटे को रायपुर कोर्ट में चपरासी की नौकरी लगाने के एवज में दो बार में 2.50 लाख रुपए लिए. इसके अलावा न्यू तेलुगू नगर एस. के विद्यालय निवासी प्रेमा देवी से 1 लाख 20 हजार रुपए ठगे. बताया जा रहा है कि पी लक्ष्मी जिस स्कूल में पढ़ाती थी,उसी स्कूल के आसपास रहने वाले लोगों को इसने ठगी का शिकार बनाया है.