कौशांबी: जिले के सराय अकिल कस्बे में एक परिवार को भगोड़ा घोषित कर पुलिस ने मुनादी (Announcement) कराई है. गोरखपुर पुलिस ने यह कार्रवाई सीजेएम (CJM) गोरखपुर के आदेश पर की है. आरोपी बनाए गए पति-पत्नी व बेटे के खिलाफ डीएम कौशांबी ने गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की है. स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में आरोपी के घर पर मुनादी कराकर जल्द अदालत में आत्मसमर्पण का नोटिस चस्पा किया है.
जालसाज परिवार भगोड़ा घोषित. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT) गोरखपुर रामगढ़ ताल थाना पुलिस ने कजाकपुर की रहने वाली महिला सुनीता पत्नी धर्मेंदर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था. मामले में आधा दर्जन से अधिक लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी. पीड़ित महिला ने सुनीता देवी ने आरोप लगाया कि उसके पट्टीदार बंटवारे में मिले घर को तोड़फोड़ कर ईंट तक उठा ले गए. पुलिस ने आरोपी बनाए गए सत्यम शुक्ला पुत्र सुरेन्द्र चन्द्र, सुरेश चन्द्र पुत्र राज नारायण, अर्चना देवी पत्नी सुरेश चन्द्र निवासी 38 बुद्धिपुरी थाना सराय अकिल को जालसाजी का आरोपी पाकर कानूनी कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने आरोपियों की तलाश की तमाम कोशिश की लेकिन वे पकड़ में नहीं आ सके. मामले में गोरखपुर के CJM कोर्ट ने आरोपियों के पकड़ में नहीं आने पर कुर्क करने का आदेश जारी किया. इस कार्रवाई के आधार पर डीएम कौशांबी ने आरोपियों परिवार के सदस्यों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई शुरू की. सीओ चयाल मनोज रघुवंशी ने बताया कि अदालत व जिलाधिकारी के आदेश पर गोरखपुर पुलिस की मौजूदगी में आरोपी परिवार को भगोड़ा घोषित कर दिया. इस संबंध ने आरोपियों के घर के सामने मुनादी कराई गई. आत्मसमर्पण का नोटिस चस्पा कराया गया है.
यह भी पढ़ें: पति की मौत के बाद पत्नी से अधिकारी ने ली ढाई लाख रुपये घूस, फिर भी नहीं मिली सरकारी नौकरी तो...
यह भी पढ़ें: कौशांबी में बेटे ने मां की गला दबाकर की हत्या, काफी देर तक शव के पास बैठा रहा - Dispute between mother and son