ETV Bharat / state

भूपेश बघेल की विजय शर्मा को दो टूक, दूसरे राज्यों पर न करें बयानबाजी, चुनाव आयोग पर उठाए सवाल - Fourth Phase Poll

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने डिप्टी सीएम विजय बघेल पर निशाना साधा है. उन्होंने विजय शर्मा को दूसरे राज्यों पर बयान न देने की नसीहत दी है. इसके साथ ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग के कामकाज पर निशाना साधा है.

BHUPESH BAGHEL ATTACKS VIJAY SHARMA
विजय शर्मा पर भूपेश बघेल का अटैक (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 8, 2024, 10:01 PM IST

ओडिशा के दौरे से लौटे भूपेश बघेल (ETV BHARAT)

रायपुर: रायबरेली में कांग्रेस का ऑबर्जर्वर बनाए जाने के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. भूपेश बघेल बुधवार को ओडिशा के दौरे पर थे. यहां उन्होंने कोरापुट और कालाहांडी में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान रायबरेली में भूपेश बघेल को कमान सौंपे जाने पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बघेल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रायबरेली में कांग्रेस पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

विजय शर्मा के बयान पर बघेल का पलटवार: विजय शर्मा के बयान पर भूपेश बघेल ने पलटवार किया और कहा कि "विजय शर्मा पहले छत्तीसगढ़ घूम लें. वह डिप्टी सीएम तो जरूर बन गए हैं लेकिन वह छत्तीसगढ़ नहीं घूम पाए हैं. वे दूसरे प्रदेश के बारे में बयानबाजी न करें"

चुनाव आयोग की कार्यशैली पर उठाए सवाल: भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग के कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में भी निर्वाचन आयोग 11-11 दिन तक मतदान के आंकड़े अपलोड नहीं कर पा रहा है.

"खड़गे जी सवाल पूछ रहे हैं कि जब बैलेट से मतदान होता था तो 24 घंटे के भीतर मतदान के आंकड़े सामने आ जाते थे. आज 11-11 दिन बीत गए हैं बावजूद इसके अब तक मतदान के आंकड़े साइट पर अपलोड नहीं किए गए हैं. जनता ने अब ठान लिया है कि भाजपा को सबक सिखाना है": भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़

राहुल गांधी की चुनावी तैयारियों को देखेंग भूपेश बघेल: भूपेश बघेल को कांग्रेस ने रायबरेली का वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया है. यहां अब भूपेश बघेल रायबरेली से कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल गांधी की चुनावी तैयारियों की कमान को देखने को काम करेंगे.

सैम पित्रोदा का इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा, विवादित टिप्पणी पर हुआ था हंगामा

छत्तीसगढ़ में पोलिंग टीमों की हुई वापसी, बलरामपुर और बेमेतरा में लौटे मतदानकर्मी, किले में तब्दील हुआ स्ट्रॉन्ग रूम

ओडिशा के दौरे से लौटे भूपेश बघेल (ETV BHARAT)

रायपुर: रायबरेली में कांग्रेस का ऑबर्जर्वर बनाए जाने के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. भूपेश बघेल बुधवार को ओडिशा के दौरे पर थे. यहां उन्होंने कोरापुट और कालाहांडी में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान रायबरेली में भूपेश बघेल को कमान सौंपे जाने पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बघेल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रायबरेली में कांग्रेस पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

विजय शर्मा के बयान पर बघेल का पलटवार: विजय शर्मा के बयान पर भूपेश बघेल ने पलटवार किया और कहा कि "विजय शर्मा पहले छत्तीसगढ़ घूम लें. वह डिप्टी सीएम तो जरूर बन गए हैं लेकिन वह छत्तीसगढ़ नहीं घूम पाए हैं. वे दूसरे प्रदेश के बारे में बयानबाजी न करें"

चुनाव आयोग की कार्यशैली पर उठाए सवाल: भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग के कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में भी निर्वाचन आयोग 11-11 दिन तक मतदान के आंकड़े अपलोड नहीं कर पा रहा है.

"खड़गे जी सवाल पूछ रहे हैं कि जब बैलेट से मतदान होता था तो 24 घंटे के भीतर मतदान के आंकड़े सामने आ जाते थे. आज 11-11 दिन बीत गए हैं बावजूद इसके अब तक मतदान के आंकड़े साइट पर अपलोड नहीं किए गए हैं. जनता ने अब ठान लिया है कि भाजपा को सबक सिखाना है": भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़

राहुल गांधी की चुनावी तैयारियों को देखेंग भूपेश बघेल: भूपेश बघेल को कांग्रेस ने रायबरेली का वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया है. यहां अब भूपेश बघेल रायबरेली से कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल गांधी की चुनावी तैयारियों की कमान को देखने को काम करेंगे.

सैम पित्रोदा का इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा, विवादित टिप्पणी पर हुआ था हंगामा

छत्तीसगढ़ में पोलिंग टीमों की हुई वापसी, बलरामपुर और बेमेतरा में लौटे मतदानकर्मी, किले में तब्दील हुआ स्ट्रॉन्ग रूम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.