ETV Bharat / state

बिहार में चौथे फेज के 11 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति, 42 प्रतिशत पर आपराधिक मुकदमे दर्ज - ADR Report - ADR REPORT

BIHAR LOK SABHA ELECTION 4TH PHASE: बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन करा लिया है. एडीआर ने शपथ पत्रों का विश्लेषण कर रिपोर्ट जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि कितने उम्मीदवार करोड़पति हैं, कितने प्रत्याशियों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

lok sabha election 2024
lok sabha election 2024 (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 5, 2024, 8:05 AM IST

पटना: बिहार में चौथे चरण में 13 मई को पांच लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं और चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भी दाखिल कर दिया है. चुनावी सुधार पर काम करने वाली संस्था, एडीआर यानी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है, जिसमें 11% उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं जबकि 42% उम्मीदवार करोड़पति हैं.

ADR ने शपथ पत्रों का किया विश्लेषण: बेगूसराय लोकसभा सीट पर 10, दरभंगा लोकसभा सीट पर 8, मुंगेर लोकसभा सीट पर 12, समस्तीपुर लोकसभा सीट पर 12 और उजियारपुर लोकसभा सीट पर 13 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं. एडीआर की ओर से चौथे चरण में लड़ने वाले 55 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया गया है.

RJD-BJP उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले: चौथे चरण में आरजेडी में तीन उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं, दो उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. लगभग 67% उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, एक भी उम्मीदवार के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज नहीं है. भारतीय जनता पार्टी ने भी तीन उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, तीनों उम्मीदवार ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. 100% उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, दो उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. लगभग 67% उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर मुकदमे विचाराधीन है.

42% उम्मीदवार करोड़पति: कुल मिलाकर 55 में 23 उम्मीदवार ऐसे हैं, जो करोड़पति हैं. 42% करोड़पति उम्मीदवारों को अलग-अलग दलों ने चुनाव के मैदान में उतारा है. राष्ट्रीय जनता दल ने तीन उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं और तीनों उम्मीदवार करोड़पति हैं. 100% करोड़पति उम्मीदवार राष्ट्रीय जनता दल की ओर से मैदान में उतारे गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने भी तीन उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं और तीनों करोड़पति हैं.

दूसरी पार्टी के उम्मीदवारों के स्थिति: कांग्रेस पार्टी ने एक उम्मीदवार मैदान में उतारा है और वह करोड़पति है. लोक जनशक्ति पार्टी में भी एक उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं और वह करोड़पति हैं. जदयू ने भी एक उम्मीदवार मैदान में उतारा है और वह करोड़पति है. कुल मिलाकर 42% उम्मीदवार करोड़पति हैं. उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.88 करोड़ की है. भाजपा के उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 12 करोड़ रुपए की है, तो राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 10 करोड़ रुपए की है. जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवारों की संपत्ति 13 करोड़ की है, तो कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार की संपत्ति एक करोड़ की है.

चौथे चरण के मैदान में हाई प्रोफाइल नेता: एडीआर की ओर से 55 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण उम्मीदवारों की डिग्री, संपत्ति और आपराधिक रिकार्ड के संबंध में किया गया है, जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है. आपको बता दें कि चौथे चरण में बेगूसराय, दरभंगा, मुंगेर, समस्तीपुर और उजियारपुर में चुनाव होने हैं. कई हाई प्रोफाइल नेताओं के भाग्य का फैसला होना है. चौथे चरण में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भाग्य आजमा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ADR Report 2023: बिहार के 73 फीसदी 'माननीयों' के खिलाफ क्रिमिनल केस, हैरान कर देगी रिपोर्ट

पटना: बिहार में चौथे चरण में 13 मई को पांच लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं और चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भी दाखिल कर दिया है. चुनावी सुधार पर काम करने वाली संस्था, एडीआर यानी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है, जिसमें 11% उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं जबकि 42% उम्मीदवार करोड़पति हैं.

ADR ने शपथ पत्रों का किया विश्लेषण: बेगूसराय लोकसभा सीट पर 10, दरभंगा लोकसभा सीट पर 8, मुंगेर लोकसभा सीट पर 12, समस्तीपुर लोकसभा सीट पर 12 और उजियारपुर लोकसभा सीट पर 13 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं. एडीआर की ओर से चौथे चरण में लड़ने वाले 55 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया गया है.

RJD-BJP उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले: चौथे चरण में आरजेडी में तीन उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं, दो उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. लगभग 67% उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, एक भी उम्मीदवार के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज नहीं है. भारतीय जनता पार्टी ने भी तीन उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, तीनों उम्मीदवार ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. 100% उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, दो उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. लगभग 67% उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर मुकदमे विचाराधीन है.

42% उम्मीदवार करोड़पति: कुल मिलाकर 55 में 23 उम्मीदवार ऐसे हैं, जो करोड़पति हैं. 42% करोड़पति उम्मीदवारों को अलग-अलग दलों ने चुनाव के मैदान में उतारा है. राष्ट्रीय जनता दल ने तीन उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं और तीनों उम्मीदवार करोड़पति हैं. 100% करोड़पति उम्मीदवार राष्ट्रीय जनता दल की ओर से मैदान में उतारे गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने भी तीन उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं और तीनों करोड़पति हैं.

दूसरी पार्टी के उम्मीदवारों के स्थिति: कांग्रेस पार्टी ने एक उम्मीदवार मैदान में उतारा है और वह करोड़पति है. लोक जनशक्ति पार्टी में भी एक उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं और वह करोड़पति हैं. जदयू ने भी एक उम्मीदवार मैदान में उतारा है और वह करोड़पति है. कुल मिलाकर 42% उम्मीदवार करोड़पति हैं. उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.88 करोड़ की है. भाजपा के उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 12 करोड़ रुपए की है, तो राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 10 करोड़ रुपए की है. जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवारों की संपत्ति 13 करोड़ की है, तो कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार की संपत्ति एक करोड़ की है.

चौथे चरण के मैदान में हाई प्रोफाइल नेता: एडीआर की ओर से 55 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण उम्मीदवारों की डिग्री, संपत्ति और आपराधिक रिकार्ड के संबंध में किया गया है, जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है. आपको बता दें कि चौथे चरण में बेगूसराय, दरभंगा, मुंगेर, समस्तीपुर और उजियारपुर में चुनाव होने हैं. कई हाई प्रोफाइल नेताओं के भाग्य का फैसला होना है. चौथे चरण में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भाग्य आजमा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ADR Report 2023: बिहार के 73 फीसदी 'माननीयों' के खिलाफ क्रिमिनल केस, हैरान कर देगी रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.