ETV Bharat / state

रामगढ़ में सुशीला देवी हत्याकांड मामले में चौथा आरोपी भी गिफ्तार, लूट के चांदी के जेवर बरामद - Sushila Devi Murder Case In Ramgarh - SUSHILA DEVI MURDER CASE IN RAMGARH

Murder accused arrested in Ramgarh. रामगढ़ पुलिस ने सुशीला देवी हत्याकांड में शामिल चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से लूट के कई सामान बरामद किए गए हैं. वहीं पांचवें आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

Sushila Devi Murder Case In Ramgarh
गिरफ्तार हत्या का आरोपी और जानकारी देते रामगढ़ एसपी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 5, 2024, 7:52 PM IST

रामगढ़ः सुशीला देवी हत्याकांड में फरार दो आरोपियों में से एक आरोपी को रामगढ़ पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार आरोपी के पास से सुशीला देवी से लूट गया चांदी का दो पायल, बिछिया और घर के सभी तालों की चाबी और सिक्कड़ बरामद कर लिया गया है. रामगढ़ एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है.

30 मई की रात रिटायर रेलकर्मी के घर हुई थी वारदात

एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने बताया कि 30 मई 2024 गुरुवार को रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पतरातू बस्ती विद्यानगर में सेवानिवृत रेलवेकर्मी अशर्फी प्रसाद के घर में अपराधियों ने घुसकर उनकी पत्नी सुशीला प्रसाद की हत्या कर नकदी और आभूषण लूट लिया था. साथ ही साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से घर में आगजनी की गई थी.

पूर्व में पुलिस तीन आरोपियों को कर चुकी है गिरफ्तार

घटना की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए कांड के उद्भेदन के लिए पुलिस ने तकनीकी जांच की. जिसमें सीसीटीवी में कैद तस्वीर और वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन किया गया. इसके बाद एसआईटी ने गुप्त सूचना पर करीब 72 घंटे में इस कांड का उद्भेदन करते हुए कांड में शामिल मुख्य साजिशकर्ता मृतका के बेटे की साली कुमारी स्नेहा और उसके पति आरिफ नैयर उर्फ आर्या और एक सहयोगी अफसर अली को गिरफ्तार जेल भेज दिया था.

चौथा आरोपी भी पकड़ा गया, पांचवां आरोपी अब तक फरार

इस पूरे कांड में दो आरोपी फरार चल रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कांड में शामिल चौथे अभियुक्त कासिफ मुन अमीन को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के क्रम में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर लूटे गए जेवरात चांदी का दो जोड़ा पायल, दो बिछिया, घर के अलमारी और बक्सा का ताला, चाबी एवं सीकड़ बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि फरार पांचवें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें-

कर्ज, लालच और खूनी रंजिश की कहानी, जिससे पूरा रामगढ़ रह गया सन्न! जानें, पूरा मामला - Sushila Devi Murder Case

रामगढ़ में लूट के दौरान बुजुर्ग महिला की हत्या से दहशत में लोग, मोहल्ले में पसरा सन्नाटा, अपराधियों की तलाश के लिए एसआईटी का गठन - Murder In Ramgarh

पैर छूकर महिला के घर में घुसे चार लोग, फिर आधे घंटे तक चला हैवानियत का खेल! - Murder In Ramgarh

रामगढ़ः सुशीला देवी हत्याकांड में फरार दो आरोपियों में से एक आरोपी को रामगढ़ पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार आरोपी के पास से सुशीला देवी से लूट गया चांदी का दो पायल, बिछिया और घर के सभी तालों की चाबी और सिक्कड़ बरामद कर लिया गया है. रामगढ़ एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है.

30 मई की रात रिटायर रेलकर्मी के घर हुई थी वारदात

एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने बताया कि 30 मई 2024 गुरुवार को रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पतरातू बस्ती विद्यानगर में सेवानिवृत रेलवेकर्मी अशर्फी प्रसाद के घर में अपराधियों ने घुसकर उनकी पत्नी सुशीला प्रसाद की हत्या कर नकदी और आभूषण लूट लिया था. साथ ही साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से घर में आगजनी की गई थी.

पूर्व में पुलिस तीन आरोपियों को कर चुकी है गिरफ्तार

घटना की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए कांड के उद्भेदन के लिए पुलिस ने तकनीकी जांच की. जिसमें सीसीटीवी में कैद तस्वीर और वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन किया गया. इसके बाद एसआईटी ने गुप्त सूचना पर करीब 72 घंटे में इस कांड का उद्भेदन करते हुए कांड में शामिल मुख्य साजिशकर्ता मृतका के बेटे की साली कुमारी स्नेहा और उसके पति आरिफ नैयर उर्फ आर्या और एक सहयोगी अफसर अली को गिरफ्तार जेल भेज दिया था.

चौथा आरोपी भी पकड़ा गया, पांचवां आरोपी अब तक फरार

इस पूरे कांड में दो आरोपी फरार चल रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कांड में शामिल चौथे अभियुक्त कासिफ मुन अमीन को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के क्रम में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर लूटे गए जेवरात चांदी का दो जोड़ा पायल, दो बिछिया, घर के अलमारी और बक्सा का ताला, चाबी एवं सीकड़ बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि फरार पांचवें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें-

कर्ज, लालच और खूनी रंजिश की कहानी, जिससे पूरा रामगढ़ रह गया सन्न! जानें, पूरा मामला - Sushila Devi Murder Case

रामगढ़ में लूट के दौरान बुजुर्ग महिला की हत्या से दहशत में लोग, मोहल्ले में पसरा सन्नाटा, अपराधियों की तलाश के लिए एसआईटी का गठन - Murder In Ramgarh

पैर छूकर महिला के घर में घुसे चार लोग, फिर आधे घंटे तक चला हैवानियत का खेल! - Murder In Ramgarh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.