बालोतरा. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया. इस परीक्षा में बाड़मेर एवं बालोतरा जिले के 4 अभ्यर्थियों को सफलता हासिल हुई है. इसके बाद से उनके परिवार में खुशी की लहर छाई हुई है.
इस प्रतिष्ठित परीक्षा परिणाम में बाड़मेर जिले के मोहनलाल जाखड़ ने 53 वी रैंक ओर अक्षय डोसी ने 75 वीं रैंक हासिल की है. इसी तरह नवगठित बालोतरा जिले के विजय प्रकाश राघव ने 239वी रैंक और पूर्ण प्रकाश ने 885 वी रैंक हासिल की है. परिणाम जारी होने के बाद से ही इन अभ्यर्थियों के घरों में खुशी की लहर छा गई है. इनके घर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है.
पढ़ें: यूपीएससी के परिणाम में राजस्थान के होनहारों ने भी फहराया परचम, किसान के बेटे की आई 53वीं रैंक
मोहनलाल जाखड़ : बाड़मेर जिले के भाड़खा गांव में एक सामान्य किसान परिवार में जन्मे मोहन जाखड़ ने सिविल सेवा परीक्षा 2023में 53वीं रैंक हासिल कर परिवार व जिले का मान बढ़ाया हैं. मोहनलाल के पिता चंदाराम किसान है और माता गृहणी है. मोहनलाल ने पहले IIT , फिर आरएएस, उसके बाद आईसीएआर में प्रशासनिक अधिकारी और अब सिविल सेवा परीक्षा 2023 में 53वी रैंक हासिल प्रशासनिक सेवा के अधिकारी (आईएएस) बने है.
अक्षय डोसी : जिले के सीमावर्ती चौहटन के रहने वाले अक्षय डोसी की प्रारम्भिक शिक्षा खीमराज डोसी बाल विद्या मंदिर स्कूल चौहटन में हुई. कक्षा 11वीं और 12वीं कोटा से की. उसके बाद से दिल्ली में पढ़ाई हुई. अक्षय के पिता महेश डोसी एलआईसी ऑफिस में काम करते है, जबकि माता अनिता गृहणी है. अक्षय के 3 भाई बहन है. सिविल सेवा परीक्षा 2023 में 75 वीं रैंक हासिल की है. अक्षय ने पांचवीं प्रयास में यह सफलता प्राप्त की है. अक्षय ने चौहटन कस्बे के पहले आईएएस बनकर क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया है. बता दें कि अक्षय ने इससे पहले आरएएस 2023 में 165वीं रैंक प्राप्त की थी.
विजय राघव : नवगठित बालोतरा जिले के रहने वाले विजय राघव ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 में 229वी रैंक हासिल ही है. विजय की शुरुआती पढ़ाई बालोतरा में और फिर उसके बाद दिल्ली में हुई. विजय राघव के पिता जयप्रकाश गोयल बालोतरा में टेक्सटाइल्स का काम करते हैं, जबकि माता सीता देवी गृहणी है. राघव के 2 भाई बहन और हैं. विजय ने चौथे प्रयास में सफलता हासिल की. विजय राघव ने आईआईटी दिल्ली इलेक्ट्रॉनिक में की है. विजय राघव के पिता जयप्रकाश ने बताया कि परिणाम जारी होने के बाद से परिवार में खुशी है.
पूर्णप्रकाश मेघवाल : जिले के सिवाना के निवासी पूर्ण प्रकाश मेघवाल ने सिविल सेवा परीक्षा में 885 वीं रैंक हासिल की. पूर्ण प्रकाश की शुरुआती पढ़ाई पचपदरा में और बाद में सीकर तथा दिल्ली में हुई. पूर्ण प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स में बीटेक हैं. उनके पिता गोपाराम मेघवाल राजनीति में है और सिवाना के विधायक रह चुके. माता गृहणी है. पूर्ण प्रकाश के दो भाई और एक बहन हैं.