बाड़मेर. जिले की सब्जी मंडी में बुधवार को दोपहर के बाद अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. सब्जी के एक गोदाम से शुरू हुई आग की चपेट में आने से एक के बाद एक चार सब्जी गोदाम राख हो गए. इस आगजनी की घटना के बाद मंडी में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. इसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा : मंडी व्यापार संघ के सचिव मदन बोथरा ने बताया कि सब्जी मंडी में बिजली का एक ट्रांसफर लगा हुआ है. गर्मी के मौसम की वजह से ट्रांसफर पर बिजली का लोड ज्यादा है, ऐसे में दोपहर बाद ट्रांसफार्मर निकली आग की चिंगारी एक सब्जी के गोदाम मे गिर गई. उन्होंने बताया कि इसके बाद गोदाम में आग भभकने लगी. कुछ ही देर में एक के बाद एक चार गोदाम इस आग की चपेट में आ गए. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. उन्होंने बताया कि चार सब्जी के गोदामों और कुछ सब्जी के ठेले भी चपेट में आए हैं. इस आगजनी की घटना में सब्जी व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि आगजनी की घटना के तुरंत बाद दमकल की गाड़ियों को सूचना दी गई. इसके बाद गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
बड़ा हादसा होने से टला : सब्जी के गोदामों में प्लास्टिक कैरेट होने की वजह से भीषण आग धधक गई. गनीमत रही कि समय रहते आगजनी की इस घटना पर काबू पा लिया गया, नहीं तो यह हादसा और बड़ा हो सकता था, क्योंकि आस-पास में कई सब्जी की दुकानें और गोदाम हैं. बताया जा रहा है कि इस आगजनी की घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.