लखीमपुर खीरी: जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व से चार बाघों का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में तीन बाघ आगे और एक भारी भरकम बाघ पीछे की तरफ नजर रहा है. सीनियर आईएफएस ऑफिसर रमेश पाण्डेय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि दुधवा में बाघों की बारिश हो रही है.
दुधवा टाइगर रिजर्व में गुलरीघाट फीमेल ने दो शावकों को जन्म दिया है. इनका वीडियो दुधवा में वाइल्ड सफारी कराने वाले ड्राइवर दीपक कुमार ने बनाया. इस वीडियो में गुलरीघाट की फीमेल, उसके दो बच्चे और उसका पिता बाघ भी दिख रहा. पूरी बाघ फैमली की ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. साथ ही लोग इस वीडियो को जमक शेयर भी कर रहे हैं.
बता दें कि इसके पहले किशनपुर सेंचुरी से बेलदंडा फीमेल का उनके चार शावकों के साथ पानी में अठखेलियां करते वीडियो सामने आया था. इसके बाद शर्मीली नाम की बाघिन ने भी चार शावकों को जन्म दिया था, जिसका वीडियो भी सामने आया था. अब गुलरीघाट फीमेल का शावकों संग वीडियो आने से पार्क के अफसरों और फील्ड स्टाफ में खुशी की लहर है. वहीं, दुधवा और वाइल्ड लाइफ से प्यार करने वाले लोग बहुत खुश हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल रहे है.
बता दें कि दुधवा टाइगर रिजर्व में पिछले सीजन में 153 बाघों के होने की बात सामने आई थी. लगातार बाघों की नई संतति आने से वाइल्डलाइफ से जुड़े लोग बेहद आशान्वित हैं. भारत में सबसे ज्यादा बाघों की तादात है और ये लगातार बढ़ रही. बाघ देश की पहचान हैं और यूरोपियन लोग बाघों को देखने खूब भारत आते है.
यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी के दुधवा में बढ़ा बाघों का कुनबा, बाघिन शर्मीली ने 4 शावकों को जन्म दिया: PHOTOS खुश कर देंगे
यह भी पढ़ें: VIDEO; पीलीभीत टाइगर रिजर्व में गूंजी दहाड़, इलाके को लेकर दो बाघों में फाइट, एक जख्मी - Tigers Fight Video