भरतपुर : जिले के बयाना थाना क्षेत्र के गांव खिरकवास में सोमवार को गंभीरी नदी में नहाने गए चार किशोर डूब गए. आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन नदी के बहाव में अन्य दो लड़के डूब गए. देर रात तक ग्रामीण और एसडीआरएफ टीम की ओर से बच्चों की तलाश के बाद दोनों के शव को बाहर निकाल लिया गया है. करीब 13 घंटे के रेस्क्यू के बाद इनके शव को बाहर निकाला गया. ग्रामीणों की मांग पर प्रशासन ने मौके पर ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी करा दी है. बता दें कि कल नदी में नहाने उतरे चार बच्चों में से दो को पहले सुरक्षित बचा लिया गया था.
एसडीएम बयाना राजीव शर्मा ने बताया कि सोमवार शाम को गांव के अवधेश (17), सौरभ (15), लवकुश (15) और हेमेश (16) नदी में नहाने गए थे. चारों नहाते वक्त अचानक नदी में डूबने लगे. पास ही मौजूद ग्रामीणों की जब उनपर नजर पड़ी तो वो दौड़कर मौके पर पहुंचे और नदी में डूबते हुए दो किशोर हेमेश और लवकुश को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन तब तक अवधेश और सौरभ नदी के बहाव में लापता हो गए. देर रात तक ग्रामीण दोनों लापता लड़कों को ढूंढने में जुटे रहे. सूचना पर एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू चलाई जिसके बाद दोनों बच्चे के शव बरामद हुए.
पढ़ें. पानी में डूबने से सगे भाई-बहन समेत तीन बच्चों की मौत, परिवार में मचा कोहराम - Three Children Died
बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही करौली जिले के पांचना बांध से तीन गेट खोलकर गंभीरी नदी में पानी छोड़ा गया है, जिसकी वजह से बयाना क्षेत्र से आगे तक गंभीरी नदी में पानी पहुंच गया है. नदी में पानी की आवक को देखते हुए प्रशासन की ओर से बयाना और रूपवास के करीब दो दर्जन गांवों में नदी से दूर रहने की चेतावनी भी जारी की गई थी, लेकिन फिर भी लापरवाही के चलते हादसा हो गया.