ETV Bharat / state

नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार चार स्टूडेंट्स को पटना एम्स ने किया सस्पेंड, रिमांड पर लेकर CBI कर रही सवाल-जवाब - NEET leak paper case

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 19, 2024, 6:32 PM IST

NEET leak paper case: नीट पेपर लीक मामले में पटना एम्स के 4 एमबीबीएस के छात्रों को निलंबित कर दिया है. फिलहाल चारों छात्रों को गुरुवार को सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया था. जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया. पढ़ें पूरी खबर.

पटना एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर जीके पाल
पटना एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर जीके पाल (Etv Bharat)
प्रेस कांफ्रेंस करते पटना एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर जीके पाल (Etv Bharat)

पटना: नीट पेपर लीक मामले में सॉल्वर गैंग में शामिल AIIMS पटना के चार मेडिकल छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है. पटना एम्स प्रशासन की कमेटी ने नीट पेपर लीक मामले में पकड़े गए चार एमबीबीएस छात्रों को निलंबित कर दिया है. यह जानकारी पटना एम्स के कार्यकारी निदेशक जी के पाल ने दी है. फिलहाल पटना एम्स के चार छात्रों को गुरुवार को सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया. जहां से सभी को 4 दिनों की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया था.

पटना एम्स के चार स्टूडेंट निलंबित: पटना एम्स के कार्यकारी निदेशक जी के पाल ने बताया है कि हमारी बात सीबीआई से हुई है. उन्होंने एम्स के चार छात्रों को गिरफ्तार किया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया है. इसको लेकर के हमने एम्स प्रशासन की कमेटी के साथ बैठक की है. थर्ड ईयर के तीन और सेकेंड ईयर के एमबीबीएस के छात्र 2021 और 22 बैच के हैं. उन्हें निलंबित करने का निर्णय कर दिया है.

तीन थर्ड और एक सेकंड ईयर का स्टूडेंट: सीबीआई की गिरफ्त में छात्रों में चंदन सिंह, कुमार सानू और राहुल आनंद थर्ड ईयर के छात्र हैं जबकि 2022 सेशन के सेकंड ईयर के छात्र कारण जैन शामिल हैं इन सभी को निलंबित कर दिया गया है. फिलहाल यह लोग सीबीआई की कस्टडी में है.

"सीबीआई ने बताया कि यह लोग पेपर सॉल्व करने का काम करते थे. हम लोग भी पटना एम्स से फिलहाल निलंबित कर रहे हैं आगे और भी इस पर जांच किए जाएंगे. उसी के आधार पर आगे की भी कार्रवाई की जाएगी." - डॉक्टर जीके पाल, कार्यकारी निदेशक, पटना एम्स

कौन हैं ये सभी एमबीबीएस छात्र?: सीबीआई ने चंदन सिंह, राहुल आनंद, कुमार सानू और करण जैन को गिरफ्तार किया है. चंदन सिंह बिहार के सिवान जिले का रहने वाला है. कुमार शानू पटना का रहने वाला है, जबकि राहुल आनंद धनबाद का है लेकिन अब पटना में रहता है. जबकि करण जैन बिहार के अररिया जिले का रहने वाला है.

42 लोग गिरफ्तार: बता दें कि नीट प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच सीबीआई कर रही है. वहीं अभी तक देश के सात राज्यों से 42 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उसी कड़ी में बुधवार को सीबीआई की टीम ने पटना एम्स से तीन एमबीबीएस स्टूडेंट को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें

9 घंटे की पूछताछ के बाद पटना AIIMS के 4 डॉक्टर गिरफ्तार, नीट पेपर लीक केस में CBI का बड़ा एक्शन - NEET Paper Leak Case

रॉकी गिरफ्तार, कहां छिपा है NEET पेपर लीक का 'मुखिया'?, ढूंढ रही CBI, भांजा बताएगा ठिकाना? - NEET Paper Leak Case

नीट पेपर लीक मामले पटना HC का एक्शन, बेऊर जेल में बंद 13 अभियुक्तों को 15 दिनों की सीबीआई रिमांड दी - NEET Paper Leak

नीट पेपर लीक मामले में गया पहुंची CBI की टीम, शिवनंदन के घर हुई छापेमारी, पटना से सन्नी गिरफ्तार - NEET Paper Leak

प्रेस कांफ्रेंस करते पटना एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर जीके पाल (Etv Bharat)

पटना: नीट पेपर लीक मामले में सॉल्वर गैंग में शामिल AIIMS पटना के चार मेडिकल छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है. पटना एम्स प्रशासन की कमेटी ने नीट पेपर लीक मामले में पकड़े गए चार एमबीबीएस छात्रों को निलंबित कर दिया है. यह जानकारी पटना एम्स के कार्यकारी निदेशक जी के पाल ने दी है. फिलहाल पटना एम्स के चार छात्रों को गुरुवार को सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया. जहां से सभी को 4 दिनों की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया था.

पटना एम्स के चार स्टूडेंट निलंबित: पटना एम्स के कार्यकारी निदेशक जी के पाल ने बताया है कि हमारी बात सीबीआई से हुई है. उन्होंने एम्स के चार छात्रों को गिरफ्तार किया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया है. इसको लेकर के हमने एम्स प्रशासन की कमेटी के साथ बैठक की है. थर्ड ईयर के तीन और सेकेंड ईयर के एमबीबीएस के छात्र 2021 और 22 बैच के हैं. उन्हें निलंबित करने का निर्णय कर दिया है.

तीन थर्ड और एक सेकंड ईयर का स्टूडेंट: सीबीआई की गिरफ्त में छात्रों में चंदन सिंह, कुमार सानू और राहुल आनंद थर्ड ईयर के छात्र हैं जबकि 2022 सेशन के सेकंड ईयर के छात्र कारण जैन शामिल हैं इन सभी को निलंबित कर दिया गया है. फिलहाल यह लोग सीबीआई की कस्टडी में है.

"सीबीआई ने बताया कि यह लोग पेपर सॉल्व करने का काम करते थे. हम लोग भी पटना एम्स से फिलहाल निलंबित कर रहे हैं आगे और भी इस पर जांच किए जाएंगे. उसी के आधार पर आगे की भी कार्रवाई की जाएगी." - डॉक्टर जीके पाल, कार्यकारी निदेशक, पटना एम्स

कौन हैं ये सभी एमबीबीएस छात्र?: सीबीआई ने चंदन सिंह, राहुल आनंद, कुमार सानू और करण जैन को गिरफ्तार किया है. चंदन सिंह बिहार के सिवान जिले का रहने वाला है. कुमार शानू पटना का रहने वाला है, जबकि राहुल आनंद धनबाद का है लेकिन अब पटना में रहता है. जबकि करण जैन बिहार के अररिया जिले का रहने वाला है.

42 लोग गिरफ्तार: बता दें कि नीट प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच सीबीआई कर रही है. वहीं अभी तक देश के सात राज्यों से 42 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उसी कड़ी में बुधवार को सीबीआई की टीम ने पटना एम्स से तीन एमबीबीएस स्टूडेंट को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें

9 घंटे की पूछताछ के बाद पटना AIIMS के 4 डॉक्टर गिरफ्तार, नीट पेपर लीक केस में CBI का बड़ा एक्शन - NEET Paper Leak Case

रॉकी गिरफ्तार, कहां छिपा है NEET पेपर लीक का 'मुखिया'?, ढूंढ रही CBI, भांजा बताएगा ठिकाना? - NEET Paper Leak Case

नीट पेपर लीक मामले पटना HC का एक्शन, बेऊर जेल में बंद 13 अभियुक्तों को 15 दिनों की सीबीआई रिमांड दी - NEET Paper Leak

नीट पेपर लीक मामले में गया पहुंची CBI की टीम, शिवनंदन के घर हुई छापेमारी, पटना से सन्नी गिरफ्तार - NEET Paper Leak

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.