पटना: नीट पेपर लीक मामले में सॉल्वर गैंग में शामिल AIIMS पटना के चार मेडिकल छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है. पटना एम्स प्रशासन की कमेटी ने नीट पेपर लीक मामले में पकड़े गए चार एमबीबीएस छात्रों को निलंबित कर दिया है. यह जानकारी पटना एम्स के कार्यकारी निदेशक जी के पाल ने दी है. फिलहाल पटना एम्स के चार छात्रों को गुरुवार को सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया. जहां से सभी को 4 दिनों की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया था.
पटना एम्स के चार स्टूडेंट निलंबित: पटना एम्स के कार्यकारी निदेशक जी के पाल ने बताया है कि हमारी बात सीबीआई से हुई है. उन्होंने एम्स के चार छात्रों को गिरफ्तार किया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया है. इसको लेकर के हमने एम्स प्रशासन की कमेटी के साथ बैठक की है. थर्ड ईयर के तीन और सेकेंड ईयर के एमबीबीएस के छात्र 2021 और 22 बैच के हैं. उन्हें निलंबित करने का निर्णय कर दिया है.
तीन थर्ड और एक सेकंड ईयर का स्टूडेंट: सीबीआई की गिरफ्त में छात्रों में चंदन सिंह, कुमार सानू और राहुल आनंद थर्ड ईयर के छात्र हैं जबकि 2022 सेशन के सेकंड ईयर के छात्र कारण जैन शामिल हैं इन सभी को निलंबित कर दिया गया है. फिलहाल यह लोग सीबीआई की कस्टडी में है.
"सीबीआई ने बताया कि यह लोग पेपर सॉल्व करने का काम करते थे. हम लोग भी पटना एम्स से फिलहाल निलंबित कर रहे हैं आगे और भी इस पर जांच किए जाएंगे. उसी के आधार पर आगे की भी कार्रवाई की जाएगी." - डॉक्टर जीके पाल, कार्यकारी निदेशक, पटना एम्स
कौन हैं ये सभी एमबीबीएस छात्र?: सीबीआई ने चंदन सिंह, राहुल आनंद, कुमार सानू और करण जैन को गिरफ्तार किया है. चंदन सिंह बिहार के सिवान जिले का रहने वाला है. कुमार शानू पटना का रहने वाला है, जबकि राहुल आनंद धनबाद का है लेकिन अब पटना में रहता है. जबकि करण जैन बिहार के अररिया जिले का रहने वाला है.
42 लोग गिरफ्तार: बता दें कि नीट प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच सीबीआई कर रही है. वहीं अभी तक देश के सात राज्यों से 42 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उसी कड़ी में बुधवार को सीबीआई की टीम ने पटना एम्स से तीन एमबीबीएस स्टूडेंट को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें