ETV Bharat / state

एक ही बाइक पर सवार 4 लोगों को कार ने रौंदा, हादसे में तीन भाई-बहनों की मौत - Greater Noida Road Accident - GREATER NOIDA ROAD ACCIDENT

Greater Noida Road Accident: ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में तीन भाई बहनों की मौत हो गई. जबकि, एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 12, 2024, 8:14 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 8:24 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: थाना बीटा-2 में परी चौक पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. शुक्रवार शाम शादी समारोह से वापस लौट रहे बाइक सवार भाई बहनों को कार ने रौंद दिया. इस हादसे में दो बहन और एक भाई की मौत हो गई. वहीं, बहन की सहेली गंभीर रूप से घायल है. घटना का दुखद पहलू ये है कि सभी एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, इस कारण हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई.

जानकारी के मुताबिक, 28 वर्षीय सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र की बहन शैली (26 वर्ष), अंशु (14 वर्ष) और अंशु की सहेली सिम्मी बाइक पर सवार होकर परी चौक से कुलेसरा की तरफ आ रहे थे. तभी ब्रेकर से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. इस दौरान पीछे से आ रही एक कार ने उन्हें रौंद दिया. इससे तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, कार चालक भागने में सफल रहा.

यह भी पढ़ें- 'जब तक तू जिंदा रहेगा मुझे अपना प्यार नहीं मिलेगा'.. यह बोलते हुए प्रेमिका के पति का गला घोंटा

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है: इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं, घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसकी हालत नाजुक है. पुलिस ने इस मामले में बीटा-2 थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. जिससे आरोपी कार चालक की पहचान हो सके

यह भी पढ़ें- मंगोलपुरी: पार्टनर करने जा रही थी युवक से शादी, नाराज युवती ने नाले में कूदकर दे दी जान -

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: थाना बीटा-2 में परी चौक पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. शुक्रवार शाम शादी समारोह से वापस लौट रहे बाइक सवार भाई बहनों को कार ने रौंद दिया. इस हादसे में दो बहन और एक भाई की मौत हो गई. वहीं, बहन की सहेली गंभीर रूप से घायल है. घटना का दुखद पहलू ये है कि सभी एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, इस कारण हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई.

जानकारी के मुताबिक, 28 वर्षीय सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र की बहन शैली (26 वर्ष), अंशु (14 वर्ष) और अंशु की सहेली सिम्मी बाइक पर सवार होकर परी चौक से कुलेसरा की तरफ आ रहे थे. तभी ब्रेकर से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. इस दौरान पीछे से आ रही एक कार ने उन्हें रौंद दिया. इससे तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, कार चालक भागने में सफल रहा.

यह भी पढ़ें- 'जब तक तू जिंदा रहेगा मुझे अपना प्यार नहीं मिलेगा'.. यह बोलते हुए प्रेमिका के पति का गला घोंटा

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है: इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं, घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसकी हालत नाजुक है. पुलिस ने इस मामले में बीटा-2 थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. जिससे आरोपी कार चालक की पहचान हो सके

यह भी पढ़ें- मंगोलपुरी: पार्टनर करने जा रही थी युवक से शादी, नाराज युवती ने नाले में कूदकर दे दी जान -

Last Updated : Apr 12, 2024, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.