वैशाली: केरल के वायनाड में 30 जुलाई को कुदरत का कहर टूटने से कई लोगों की जान चली गई. वायनाड के विनाशकारी भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 414 पहुंच गई है. वहीं 150 से अधिक लोग लापता हैं. बचाव अभियान दसवें दिन भी जारी है. बुधवार को जिला प्रशासन ने वायनाड प्राकृतिक आपदा में लापता 138 लोगों की ड्राफ्ट सूची जारी की है.
वायनाड लैंडस्लाइड में बिहार के 4 लोग लापता: वायनाड जिला कलेक्टर डीआर मेघश्री ने कहा कि ड्राफ्ट सूची जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट https://wayanad.gov.in/, जिला कलेक्टर के सोशल मीडिया अकाउंट और कलेक्ट्रेट के नोटिस बोर्ड आदि पर उपलब्ध है. लापटा लोगों की सूची सहायक कलेक्टर गौतम राज के नेतृत्व में बनाई गई है. इस लिस्ट में बिहार के चार लोगों के साधु पासवान, विजिनेश पासवान, रंजीत कुमार और बिजनेसिया पासवान के नाम भी शामिल हैं.
इस फोन नंबर पर दें लापता की जानकारी: चूरलमाला भूस्खलन और मुंदक्कई भूस्खलन आपदा में लापता व्यक्तियों की सूची अपडेट करने के लिए आम जनता 8078409770 फोन नंबर पर सूचना दे सकती है. सूचना जुटाने में सहायता के लिए जिला साइबर पुलिस भी मौके पर मौजूद है.
बिहार के ये चार लोग लापता: वायनाड के जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए लापता लोगों की सूची में कुल 138 नाम हैं. इनमें बिहार के अरुण पासवान के पुत्र बिजनेसिया पासवान, रामपुर चकलाला जंदाहा के रामढुल्न पासवान के पिता साधु पासवान और विजिनेश पासवान के नाम शामिल हैं. वहीं वैशाली के भगवानपुर निवासी भोला के भाई रंजीत कुमार भी लापता बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें
केरल: वायनाड भूस्खलन से तबाही, बचाव अभियान जारी, मृतकों की संख्या बढ़कर 164 हुई - Wayanad Landslide
वायनाड लैंडस्लाइड: एक गाय ने ऐसे बचाई पूरे परिवार की जान - A Cow Saves a Family