रायपुर: छत्तीसगढ़ में चार नये केंद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी मिली है. नए केंद्रीय विद्यालय मुंगेली, सूरजपुर, बेमेतरा और जांजगीर-चांपा जिले के हसौद में शुरू होंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को आर्थिक मामलों की मंत्रिमण्डल समिति ने देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालय (केवी) खोलने की मंजूरी दी है.
पीएम मोदी ने कहा कि ''स्कूली शिक्षा को ज्यादा से ज्यादा सुलभ बनाने के लिए हमारी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे. इस कदम से जहां बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को लाभ होगा, वहीं रोजगार के भी बहुत सारे नए अवसर बनेंगे.''
स्कूली शिक्षा को ज्यादा से ज्यादा सुलभ बनाने के लिए हमारी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे। इस कदम से जहां बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को लाभ होगा, वहीं रोजगार के भी बहुत सारे नए अवसर बनेंगे।https://t.co/xQmO7rvEFh
— Narendra Modi (@narendramodi) December 7, 2024
सीएम साय ने पीएम मोदी का आभार जताया: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नए केंद्रीय विद्यालय की मंजूरी पर पीएम मोदी का आभार जताया है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में नये केन्द्रीय विद्यालय शुरू होने से राज्य के विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी.
छत्तीसगढ़ को मिली 4 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्वीकृति।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 7, 2024
देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु प्रतिबद्ध यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की है। इसमें छत्तीसगढ़ में 4…
केंद्रीय विद्यालय अभिनव शिक्षण पद्धति और नवीनतम अधोसंरचना को लेकर लोकप्रिय हैं. छत्तीसगढ़ में इन विद्यालयों के प्रारंभ होने से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा: विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
भारत में कितने केंद्रीय विद्यालय: फिलहाल पूरे देश में 1256 केंद्रीय विद्यालय हैं, जिनमें 03 विदेश में हैं. यह मॉस्को, काठमांडू और तेहरान में स्थित हैं. केंद्रीय विद्यालय में करीब 13.56 लाख छात्र पढ़ रहे हैं. भारत सरकार ने नवंबर 1962 में केंद्रीय विद्यालयों की योजना को मंजूरी दी.
28 नए नवोदय विद्यालय: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने नवोदय विद्यालय योजना (केंद्रीय क्षेत्र योजना) के तहत 28 नवोदय विद्यालयों (एनवी) की स्थापना को भी मंजूरी दी है.