गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. ताजा मामला जिले के थावे थाना क्षेत्र से सामने आ रहा है. जहां पुलिस ने दुर्गा मंदिर के पास वाहन जांच अभियान चलाया था. जहां पुलिस ने एक कार की तलाशी के दौरान हथियार और कारतूस बरामद किया.
यूपी के अपराधी भी शामिल: मिली जानकारी के अनुसार, वाहन जांच के दौरान कार सवार चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार बदमाशों को पुलिस पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. गिरफ्तार बदमाशो में यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के हरसौली थाना क्षेत्र का शाहपुर गांव निवासी जिलेदिन का बेटा अमजद, रतनपूरी गांव निवासी एहसान का बेटा अनस, दिल्ली के मंगोलपुर थाना क्षेत्र के निवासी प्रेमचन्द्र का बेटा रोहित और सारण के एकमा थाना क्षेत्र के करनपुरा आमडाढी गांव के निवासी प्रमोद कुमार का बेटा जयप्रकाश शामिल है.
"वाहन जांच के दौरान थावे मंदिर ड्रॉप गेट के पास कुछ अज्ञात अपराधकर्मी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे. हमने प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त स्थल पर छापेमारी कर अंतरराज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार किया. इनके पास से देसी पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस एवं चोरी की कार बरामद की गई. जिसको लेकर थावे थाने में कांड दर्ज किया गया है."- स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज
गैंग का मुख्य सरगना अमजद: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये सभी कुख्यात लुटेरे रहे है, जिसका मुख्य सरगना अमजद है. वह राजस्थान में डेढ़ करोड़ के सोने की लूट कांड में जेल गया था. इसके आलावा इसपर दस से ज्यादा लूटपाट के मामले थाना में दर्ज है. वह कई बार जेल जा चुका है. ये सभी लूट के इरादे से गोपालगंज में आए थे. इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है, इनके पास से बरामद कार चोरी की है. साथ ही कार से पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है. गाड़ी की तलाशी के दौरान गाड़ी में बने तहखाना में सटर तोड़ने वाला औजार भी बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़े- सहरसा में हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे सभी