ETV Bharat / state

बरेली में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका; चार मकान जमींदोज, तीन की मौत - Explosion in firecracker factory

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

बरेली के सिरौली थाना इलाके में एक मकान में अवैध रूप से बने रहे पटाखा में धमाका होने से कई मकान जमींदोज हो गए. वहीं हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस और प्रशासन की ओर से मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

Etv Bharat
धमाकों के बाद का मंजर (Photo Credit; ETV Bharat)

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली के सिरौली थाना इलाके के गांव कल्याणपुर में अचानक हुए तेज धमाकों के बाद चार मकान धाराशायी हो गए. पूरा इलाका धमाकों की गूंज से सहम गया. लोग दहशत में आ गए. हादसे में अब तक मृतकों में एक बच्चा, एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही छह अन्य लोग घायल हैं. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. घटना बुधवार शाम चार बजे के आसपास की बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि, धमाकों की सूचना मिलते ही सिरौली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया. जेसीबी की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है, अब भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. हादसा उस वक्त हुआ जब एक मकान में आतिशबाजी बनाई जा रही थी. इसी मकान में पहला धमाका हुआ और फिर एक के बाद एक कई धमाकों ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया.

मौके पर राहत कार्य जारी (Video Credit; ETV Bharat)

धमाकों की गूंज से पूरे गांव में दहशत फैल गई. लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. हादसे का मंजर इतना भयावह था कि लोग स्तब्ध रह गए. पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य की निगरानी कर रही हैं. एसडीएम, सीओ और एसओ मौके पर मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें:झांसी में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाके से दहला इलाका, 6 महिलाएं समेत सात लोग झुलसे - Blast Firecracker Factory

यह भी पढ़ें: लखनऊ में सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा कंटेनर, हादसे में चालक की मौत - Container driver dies in Lucknow

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली के सिरौली थाना इलाके के गांव कल्याणपुर में अचानक हुए तेज धमाकों के बाद चार मकान धाराशायी हो गए. पूरा इलाका धमाकों की गूंज से सहम गया. लोग दहशत में आ गए. हादसे में अब तक मृतकों में एक बच्चा, एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही छह अन्य लोग घायल हैं. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. घटना बुधवार शाम चार बजे के आसपास की बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि, धमाकों की सूचना मिलते ही सिरौली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया. जेसीबी की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है, अब भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. हादसा उस वक्त हुआ जब एक मकान में आतिशबाजी बनाई जा रही थी. इसी मकान में पहला धमाका हुआ और फिर एक के बाद एक कई धमाकों ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया.

मौके पर राहत कार्य जारी (Video Credit; ETV Bharat)

धमाकों की गूंज से पूरे गांव में दहशत फैल गई. लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. हादसे का मंजर इतना भयावह था कि लोग स्तब्ध रह गए. पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य की निगरानी कर रही हैं. एसडीएम, सीओ और एसओ मौके पर मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें:झांसी में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाके से दहला इलाका, 6 महिलाएं समेत सात लोग झुलसे - Blast Firecracker Factory

यह भी पढ़ें: लखनऊ में सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा कंटेनर, हादसे में चालक की मौत - Container driver dies in Lucknow

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.