ETV Bharat / state

लोकतंत्र के पहापर्व की खूबसूरती, एक साथ चार पीढ़ियों ने डाला वोट, देखिए वीडियो - Rajasthan Lok Sabha Election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 झुंझुनू में पहले चरण के लिए मतदान जारी है. इसी बीच एक खूबसूरत तस्वीर देखने को मिली, जब एक साथ एक ही परिवार की चार पीढ़ी मतदान करने पहुंची.

RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024
RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 19, 2024, 4:39 PM IST

एक साथ चार पीढ़ियों ने डाला वोट

झुंझुनू. जिले की औसत आयु सबसे अच्छी है और इस सम मरुस्थलीय पट्टी के बेहतरीन खानपान और रहन-सहन का असर है कि आज एक साथ चार पीढ़ियां वोट देती हैं. झुंझुनू शहर की गिन्नी देवी 93 साल की हैं और वह बताती हैं कि अब तक करीब 50 बार मतदान कर चुकी हैं. देश की सबसे बड़ी पंचायत में अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए गिन्नी देवी (93) पुत्र श्यामलाल 57 साल, पौत्र नकुल 40 साल व प्रपौत्र केशव 18 साल के साथ मतदान किया. गिन्नी देवी को हालांकि अभी सब कुछ बहुत अच्छे से याद नहीं है, लेकिन वह बताती हैं कि उन्होंने हमेशा स्थानीय नेता को देखकर ही मतदान किया है. स्थानीय नेता को चुनेंगे, तो वह भी आगे जाकर अच्छा ही काम करेंगे और अच्छा ही नेतृत्व देंगे.

इसे भी पढ़ें-धौलपुर के इस गांव के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार, सड़क न बनने से प्रशासन से हैं खफा - Rajasthan Loksabha Election 2024

मेहनत और खानपान है राज : गिन्नी देवी के बेटे श्यामलाल ने बताया कि हम लोग विकास को देखकर मतदान करते हैं. वहीं, लंबी उम्र का राज बताते हुए उन्होंने कहा कि उनकी माताजी हाथ की चक्की से आटा पीसती थीं. कुएं से खुद निकाल कर पानी लाती थी और कड़ी मेहनत का कार्य हमेशा करती थी. उस समय कुएं से न केवल हाथों से पानी निकालना पड़ता था, बल्कि कई किलोमीटर पानी सर पर रखकर भी लाना पड़ता था. उसी मेहनत की वजह से ही उनकी लंबी उम्र रही है. अब उनका भरा-पूरा परिवार है.

लोगों से भी मतदान की अपील : चार पीढ़ी के साथ मतदान करने वाले इस परिवार ने लोगों से भी ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की है. इस परिवार ने बताया कि अपनी मेहनत का खाना चाहिए और देश के विकास में योगदान देने के लिए सभी लोगों को मतदान करना चाहिए.

एक साथ चार पीढ़ियों ने डाला वोट

झुंझुनू. जिले की औसत आयु सबसे अच्छी है और इस सम मरुस्थलीय पट्टी के बेहतरीन खानपान और रहन-सहन का असर है कि आज एक साथ चार पीढ़ियां वोट देती हैं. झुंझुनू शहर की गिन्नी देवी 93 साल की हैं और वह बताती हैं कि अब तक करीब 50 बार मतदान कर चुकी हैं. देश की सबसे बड़ी पंचायत में अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए गिन्नी देवी (93) पुत्र श्यामलाल 57 साल, पौत्र नकुल 40 साल व प्रपौत्र केशव 18 साल के साथ मतदान किया. गिन्नी देवी को हालांकि अभी सब कुछ बहुत अच्छे से याद नहीं है, लेकिन वह बताती हैं कि उन्होंने हमेशा स्थानीय नेता को देखकर ही मतदान किया है. स्थानीय नेता को चुनेंगे, तो वह भी आगे जाकर अच्छा ही काम करेंगे और अच्छा ही नेतृत्व देंगे.

इसे भी पढ़ें-धौलपुर के इस गांव के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार, सड़क न बनने से प्रशासन से हैं खफा - Rajasthan Loksabha Election 2024

मेहनत और खानपान है राज : गिन्नी देवी के बेटे श्यामलाल ने बताया कि हम लोग विकास को देखकर मतदान करते हैं. वहीं, लंबी उम्र का राज बताते हुए उन्होंने कहा कि उनकी माताजी हाथ की चक्की से आटा पीसती थीं. कुएं से खुद निकाल कर पानी लाती थी और कड़ी मेहनत का कार्य हमेशा करती थी. उस समय कुएं से न केवल हाथों से पानी निकालना पड़ता था, बल्कि कई किलोमीटर पानी सर पर रखकर भी लाना पड़ता था. उसी मेहनत की वजह से ही उनकी लंबी उम्र रही है. अब उनका भरा-पूरा परिवार है.

लोगों से भी मतदान की अपील : चार पीढ़ी के साथ मतदान करने वाले इस परिवार ने लोगों से भी ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की है. इस परिवार ने बताया कि अपनी मेहनत का खाना चाहिए और देश के विकास में योगदान देने के लिए सभी लोगों को मतदान करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.