करनाल: हरियाणा के करनाल में स्टेट टास्क फोर्स पुलिस की टीम ने देर रात करनाल स्थित चिड़ाओ मोड के समीप से चार मोस्ट वांटेड बदमाशों को गिरफ्तार किया. टीम ने बदमाशों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियारों सहित काबू किया. चारों बदमाश करनाल में मर्डर की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. चारों बदमाश सोनीपत, नरवाना, जींद व यूपी के शहरों में मर्डर और फिरौती के मामलों में फरार चल रहे थे. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चारों बदमाशों को देर रात काबू करते हुए उनसे 6 पिस्टल व 25 जिंदा राउंड बरामद किए. बदमाशों को रिमांड के लिए आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
मोस्ट वांटेड गिरफ्तार: हरियाणा में मर्डर और फिरौती की बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले बेखोफ बदमाशों पर स्टेट टास्क फोर्स पुलिस की टीम ने नकेल कसते हुए बड़ी कामयावी हालिस की है. टीम को जैसे ही सूचना मिली के चार मोस्ट वांटेड बदमाश करनाल में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए करनाल के चिड़ाव मोड के समीप से चारों बदमाशों को बड़ी मात्रा में हथियारों सहित काबू किया.
संगीन वारदातों को दे चुके अंजाम: स्टेट टास्क फोर्स पुलिस टीम के इंचार्ज दिपेंद्र राणा ने खुलासा करते हुए बताया कि पुख्ता सूचना के आधार पर टीम द्वारा कार्रवाई की गई है. 4 बदमाश जो कि मर्डर व फिरौती के मामलों में फरार चल रहे थे. इन बदमाशो ने सोनीपत, जींद व नरवाना सहित यूपी के सहारनपुर में संगीन वारदातों को अंजाम दिया हुआ है. उन्होंने बताया कि करनाल में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे. यह अभी जांच का विषय है.
पुलिस की सख्त कार्रवाई: देर रात टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए इनको काबू किया है. बदमाशों के पास से अवैध 6 पिस्टल, 8 मैगजीन 25 जिंदा राउंड बरामद किए गए है. बदमाशों में मुख्य आरोपी दीपक नरवाना से, पुनीत सिवा-पानीपत से और रोबिन-सहारनपुर से व अरुण- बरवाला हिसार का रहने वाला है. आज चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और जानकारी हासिल की जाएगी.
ये भी पढ़ें: साइबर ठगी में DBS बैंक का रिलेशन मैनेजर गिरफ्तार, चुपके से बदल देता था मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में चोरों ने दो दुकानों में लगाई सेंध, लाखों के सामान पर किया हाथ साफ, सीसीटीवी में कैद वारदात