ETV Bharat / state

बगहा में 4 अपराधी देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार, शिक्षक और व्यवसायियों को रंगदारी के लिए देते थे धमकी - bagaha crime - BAGAHA CRIME

Extortion In Bagaha: बगहा में रामनगर की पुलिस ने फोन पर रंगदारी मांगने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक देसी कट्टा और तीन जिन्दा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. रंगदारी कांड में प्रयुक्त मोबाइल फोन और सिम कार्ड को जब्त कर पुलिस ने अपराधियों को जेल भेज दिया है.

बगहा में 4 अपराधी गिरफ्तार
बगहा में 4 अपराधी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 28, 2024, 4:50 PM IST

बगहा: रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिक्षकों और व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के आरोप में चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसकी जानकारी देते हुए बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि रामनगर क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर चार लोगों से फोन कॉल पर 20-20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी जा रही थी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी.

बगहा में 4 अपराधी गिरफ्तार: लिहाजा रामनगर SDPO नंदजी प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित कर इन अपराधियों को एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में आदित्य कुमार मिश्रा,अमित कुमार मिश्र उर्फ अमित दुबे ,सन्नी तिवारी उर्फ आशीष तिवारी शामिल हैं. इनके पास से 315 बोर का एक देसी कट्टा और कारतूस जब्त किया गया है.

शिक्षक और व्यवसायियों से रंगदारी मांगने का आरोप: वहीं व्यवसाई एवं शिक्षक से रंगदारी मांगने के लिए जिस सिम कार्ड का उपयोग किया जा रहा था उसको निर्गत करने वाले दुकानदार को भी पुलिस ने जेल भेजा है. दुकानदार पर आरोप है कि उसने बिना आईडी वेरिफिकेशन किए किसी अनजान आदमी के आधार कार्ड का दुरुपयोग कर सिम कार्ड जारी किया था. इधर पुलिस टीम को मिली सफलता के बाद SP ने रंगदारी उद्भेदन में जुटे पुलिस अधिकारियों व जवानों को पुरस्कार देने का घोषणा किया है.

"एसडीपीओ समेत इस एसआईटी टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों ने बेहतर कार्य किया है. इससे रंगदारी और जान मरने की धमकी से सहमे परिवारों ने राहत की सांस ली है."- सुशांत कुमार सरोज, एसपी, बगहा

इसे भी पढ़े- Firing In Darbhanga: रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने व्यवसायी पर चलाई गोलियां, मौके से 1 जिंदा कारतूस और 1 खोखा बरामद

बगहा: रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिक्षकों और व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के आरोप में चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसकी जानकारी देते हुए बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि रामनगर क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर चार लोगों से फोन कॉल पर 20-20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी जा रही थी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी.

बगहा में 4 अपराधी गिरफ्तार: लिहाजा रामनगर SDPO नंदजी प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित कर इन अपराधियों को एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में आदित्य कुमार मिश्रा,अमित कुमार मिश्र उर्फ अमित दुबे ,सन्नी तिवारी उर्फ आशीष तिवारी शामिल हैं. इनके पास से 315 बोर का एक देसी कट्टा और कारतूस जब्त किया गया है.

शिक्षक और व्यवसायियों से रंगदारी मांगने का आरोप: वहीं व्यवसाई एवं शिक्षक से रंगदारी मांगने के लिए जिस सिम कार्ड का उपयोग किया जा रहा था उसको निर्गत करने वाले दुकानदार को भी पुलिस ने जेल भेजा है. दुकानदार पर आरोप है कि उसने बिना आईडी वेरिफिकेशन किए किसी अनजान आदमी के आधार कार्ड का दुरुपयोग कर सिम कार्ड जारी किया था. इधर पुलिस टीम को मिली सफलता के बाद SP ने रंगदारी उद्भेदन में जुटे पुलिस अधिकारियों व जवानों को पुरस्कार देने का घोषणा किया है.

"एसडीपीओ समेत इस एसआईटी टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों ने बेहतर कार्य किया है. इससे रंगदारी और जान मरने की धमकी से सहमे परिवारों ने राहत की सांस ली है."- सुशांत कुमार सरोज, एसपी, बगहा

इसे भी पढ़े- Firing In Darbhanga: रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने व्यवसायी पर चलाई गोलियां, मौके से 1 जिंदा कारतूस और 1 खोखा बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.