पटना: राजधानी पटना में डूबने से 4 लड़कों की मौत हो गई. जहां खेलने के बाद गंगा स्नान करने गए 4 किशोर डूब गए. परिजनों के मुताबिक खेलने के बाद ये सभी लोग नहाने के लिए गंगा में उतरे थे, तभी गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए. घटना से गांव में मातम पसर गया है. घटना बाढ़ अनुमंडल के एनटीपीसी थाना क्षेत्र सहनौरा गांव की है.
गंगा में डूबने से 4 लड़कों की मौत: परिजनों ने बताया कि रविवार शाम गांव के बच्चे गंगा घाट किनारे खेल रहे थे. खेलने के बाद जब घर जाने के लिए मन बनाया तो गर्मी ज्यादा होने की वजह से एक बच्चा नहाने चला गया. जिससे वह गहरे पानी में डूब गया. डूबते हुए बच्चे को ये लोग भी बारी-बारी से बचाने के क्रम में डूब गए. इस घटना में सभी की दर्दनाक मौत हो गई.
मरने वालों में दो सगे भाई शामिल: मरने वालों की पहचान शहर गांव के 12 वर्षीय आदित्य सिंह और 12 वर्षीय अनुज सिंह के रूप में हुई है, ये दोनों सगे भाई हैं. वहीं समस्तीपुर जिले के छमता निवासी 19 वर्षीय रवि कुमार और सहनोरा के रहने वाले 16 वर्षीय सुदर्शन की भी जान गई है.
"भीषण गर्मी होने के कारण एक किशोर गंगा में स्नान करने लगे, जबकि बाकी लोग घाट के किनारे खड़े थे. नहाने के दौरान सबसे पहले रवि नामक किशोर डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए एक के बाद एक सभी बचाने पहुंचे और सभी तेज धार की चपेट में आ गए. इस घटना में चारों बच्चे की मौत हो गई."- मृतक के परिजन
सभी के शवों को बाहर निकाला: मृतक सभी बच्चे गांव में एक ही परिवार के हैं. जैसे ही लड़कों की मौत की खबर मिली, तमाम मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ गंगा घाट पर उमड़ पड़ी. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों और पटना से आई एसडीआरएफ की टीम ने देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. कड़ी मशक्कत के बाद सभी के शवों को बाहर निकाल लिया गया है.
क्या बोली पुलिस?: थाना प्रभारी ने बताया कि सभी किशोरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
जिंदगी की आखिरी REEL: रील बनाने के चक्कर में गंगा में डूबे 4 लड़के, 3 शव बरामद - DROWNED IN GANGA