रांची: राजधानी में लोकसभा चुनाव चुनाव को लेकर की जा रही चेकिंग के दौरान धुर्वा इलाके से चार लाख पचास हजार रुपये बरामद किए गए हैं. बरामद पैसे के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिए गए हैं.
क्या है पूरा मामला
रांची में लोकसभा चुनाव के लेकर गहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के पास स्थित पुराने विधानसभा के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक कार से चार लाख पचास हजार रुपये बरामद किए गए हैं. पैसे कार की डिक्की में छिपा कर रखे गए थे. मामले की जानकारी मिलने के बाद हटिया डीएसपी भी मौके पर पहुंचे और कार सहित पैसे को जब्त कर लिया.
जुआ खिलवाने वाले लोगों के हैं पैसे
जिस कार से पुलिस ने पैसे बरामद किए उसमें तीन युवक भी पकड़े गए हैं. पकड़े गए युवक में रवि राय, सनी राजवार और अश्विनी राजवार शामिल हैं. तीनों ने पुलिस के सामने खुलासा किया है कि वे नगड़ी इलाके में जुआ खिलाते हैं. जो पैसे बरामद हुए हैं वे जुआ खेलने के काम में आते थे. जुआ खिलाने के लिए ही 4.50 लाख रुपये लेकर वे नगड़ी जा रहे थे.
जांच जारी
हटिया डीएसपी पीके मिश्रा ने बताया कि एक वाहन को चेकिंग के दौरान रोका गया था, चेकिंग के दौरान वाहन से साढ़े चार लाख रुपए बरामद किए गए हैं. अब तक के जांच में यह बात सामने आई है कि बरामद पैसे जुआ खेलने के लिए इस्तेमाल होना था. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.
ये भी पढ़ें:
पुलिस का एएसआई कर रहा था जुए के अड्डे का संचालन, नौ पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने किया सस्पेंड