ETV Bharat / state

तमंचे की नोक पर व्यापारी की पिटाई, अल्मोड़ा शहर में तोड़फोड़, कईयों को मारा पीटा, 4 आरोपी गिरफ्तार - Almora Four hooligans arrested

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 1, 2024, 10:26 PM IST

Updated : Jul 1, 2024, 10:38 PM IST

Vandalism in Almora city, Almora businessman beaten up अल्मोड़ा शहर में रातभर उत्पात मचाने वाले हुड़दंगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने बीती रात अल्मोड़ा शहर में कई जगहों पर तोडफोड़ की. इतनी ही नहीं आरोपियों ने एक व्यापारी की कनपटी पर तमंचा रखकर उसकी जमकर पिटाई भी की.

Etv Bharat
तमंचे की नोक पर व्यापारी की पिटाई (Etv Bharat)

अल्मोड़ा: अपनी दुकान से घर लौट रहे एक व्यापारी की कनपटी पर तमंचा तानते हुए कुछ युवकों ने उसे बुरी तरह पीटा. नगर में जमकर उत्पात मचाते हुए एक राह चलते युवक की भी जम कर पिटाई कर दी. फिर दो अन्य लोगों को भी पीट डाला. इतना ही नहीं उत्पात मचाने वाले युवकों ने एक धार्मिक स्थल पर पहुंचकर उसके आसपास रह रहे लोगों को भी गाली गलौच करते हुए तोड़फोड़ की. इसकी शिकायत दूसरे दिन लोगों ने कोतवाली पहुंचकर की. उन्होंने अराजक तत्वों को पकड़ने की मांग करते हुए हंगामा किया. उसके बाद पुलिस हरकत में आई. आज पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है.

शनिवार देर रात कुछ युवकों ने नगर में जमकर उत्पात मचाकर अराजकता का माहौल पैदा किया. नगर के खजांची मोहल्ले में अपनी दुकान से घर लौट रहे व्यापारी दीपक वर्मा की कनपटी पर तमंचा तान दिया. उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद युवक कारखाना बाजार पहुंचे. स्थानीय युवक हर्षित तिवारी को घेरकर उसे बुरी तरह पीटा. नगर से दो किमी दूर एनटीडी पहुंचकर वहां दो लोगों की जमकर धुनाई कर दी. युवक इसके बाद भी शांत नहीं हुए. फिर से कारखाना बाजार पहुंचकर एक धार्मिक स्थल के आसपास भवनों में तोड़फोड़ करते हुए लोगों को गोलइ गलौच की. उत्पात मचाते युवक बाइक और स्कूटी से फर्राटा भरते हुए गालीगलौज करते हुए नगर की गलियों और सड़कों पर टहलते रहे.

दूसरे दिन पीड़ितों के साथ एक समुदाय के लोग कोतवाली पहुंचे. आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. बाद में लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई. लोगों के आक्रोश को देखते हुए हरकत में आई पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर नगर में अराजकता फैलाने वाले अराजकत तत्वों की खोजबीन शुरु की. घटनास्थलों के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों से घटनाओं में संलिप्त चार युवकों में गंगोला मोहल्ला अल्मोड़ा निवासी तपन शाह पुत्र स्व. गणेश लाल साह, लाला बाजार अल्मोड़ा निवासी आशु पवार उर्फ आशुतोष पवार पुत्र रुप लाल, जसपुर खुर्द उधमसिंह नगर निवासी शिवम कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार, चौक बाजार अल्मोड़ा निवासी हिमांशु बिष्ट पुत्र राजेंद्र सिंह बिष्ट को चिन्हित कर गिरफ्तार किया. वहीं तीन नाबालिगों पर भी कार्रवाई की है. वहीं पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 315 बोर का एक अवैध तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस के बरामद किया है.


व्यापारी सहित तीन अन्य लोगों के साथ की मारपीट: खजांची मोहल्ला निवासी व्यापारी दीपक वर्मा की तहरीर पर तपन साह और आशु पवार के खिलाफ धारा 323,504 व 506 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है. संजय खंपा ने कुछ व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर चोटिल करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी. जिसमें कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 147,323 व 325 भादवि के तहत आशु पवार व अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. जब्बलार खान ने रात्रि में जामा मस्जिद के पास गाली गलौच करने व जान से मारने की धमकी व तोड़फोड़ करने के संबंध में तहरीर दी. जिसमें पुलिस ने अल्मोड़ा कोतवाली में धारा 427,504 व 506 के तहत मामला दर्ज किया. हर्षित तिवारी ने कुछ लोगों पर उनके साथ मारपीट करने गाली गलौच करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए दी गई तहरीर पर पुलिस ने धारा 323, 504 व 506 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है.

पुलिस की रात्रि गश्त के दावों पर उठे सवाल: पुलिस की ओर से नगर में रात्रि गश्त करने के दावे किए जाते रहे है. मगर बीती रात नगर के मुख्य बाजार सहित कुछ हिस्सों में लोग उत्पात मचाते रहे, लेकिन रात्रि गश्त में तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें क्यों नहीं रोका, यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. नगर की सुरक्षा के दावे खोखले नजर आने पर नगर के लोगों में पुलिस के खिलाफ खासा आक्रोश है.

मामले में एसएसपी,अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने कहा पीड़ितों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है. नगर में अराजकता फैलाने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है.

पढे़ं- मुकदमों से बचने के लिए बदमाश ने रची बड़ी साजिश, दोस्त का किया मर्डर, बनाया फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र, ऐसे खुला राज - mukesh yadav fake death certificate

अल्मोड़ा: अपनी दुकान से घर लौट रहे एक व्यापारी की कनपटी पर तमंचा तानते हुए कुछ युवकों ने उसे बुरी तरह पीटा. नगर में जमकर उत्पात मचाते हुए एक राह चलते युवक की भी जम कर पिटाई कर दी. फिर दो अन्य लोगों को भी पीट डाला. इतना ही नहीं उत्पात मचाने वाले युवकों ने एक धार्मिक स्थल पर पहुंचकर उसके आसपास रह रहे लोगों को भी गाली गलौच करते हुए तोड़फोड़ की. इसकी शिकायत दूसरे दिन लोगों ने कोतवाली पहुंचकर की. उन्होंने अराजक तत्वों को पकड़ने की मांग करते हुए हंगामा किया. उसके बाद पुलिस हरकत में आई. आज पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है.

शनिवार देर रात कुछ युवकों ने नगर में जमकर उत्पात मचाकर अराजकता का माहौल पैदा किया. नगर के खजांची मोहल्ले में अपनी दुकान से घर लौट रहे व्यापारी दीपक वर्मा की कनपटी पर तमंचा तान दिया. उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद युवक कारखाना बाजार पहुंचे. स्थानीय युवक हर्षित तिवारी को घेरकर उसे बुरी तरह पीटा. नगर से दो किमी दूर एनटीडी पहुंचकर वहां दो लोगों की जमकर धुनाई कर दी. युवक इसके बाद भी शांत नहीं हुए. फिर से कारखाना बाजार पहुंचकर एक धार्मिक स्थल के आसपास भवनों में तोड़फोड़ करते हुए लोगों को गोलइ गलौच की. उत्पात मचाते युवक बाइक और स्कूटी से फर्राटा भरते हुए गालीगलौज करते हुए नगर की गलियों और सड़कों पर टहलते रहे.

दूसरे दिन पीड़ितों के साथ एक समुदाय के लोग कोतवाली पहुंचे. आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. बाद में लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई. लोगों के आक्रोश को देखते हुए हरकत में आई पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर नगर में अराजकता फैलाने वाले अराजकत तत्वों की खोजबीन शुरु की. घटनास्थलों के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों से घटनाओं में संलिप्त चार युवकों में गंगोला मोहल्ला अल्मोड़ा निवासी तपन शाह पुत्र स्व. गणेश लाल साह, लाला बाजार अल्मोड़ा निवासी आशु पवार उर्फ आशुतोष पवार पुत्र रुप लाल, जसपुर खुर्द उधमसिंह नगर निवासी शिवम कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार, चौक बाजार अल्मोड़ा निवासी हिमांशु बिष्ट पुत्र राजेंद्र सिंह बिष्ट को चिन्हित कर गिरफ्तार किया. वहीं तीन नाबालिगों पर भी कार्रवाई की है. वहीं पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 315 बोर का एक अवैध तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस के बरामद किया है.


व्यापारी सहित तीन अन्य लोगों के साथ की मारपीट: खजांची मोहल्ला निवासी व्यापारी दीपक वर्मा की तहरीर पर तपन साह और आशु पवार के खिलाफ धारा 323,504 व 506 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है. संजय खंपा ने कुछ व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर चोटिल करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी. जिसमें कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 147,323 व 325 भादवि के तहत आशु पवार व अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. जब्बलार खान ने रात्रि में जामा मस्जिद के पास गाली गलौच करने व जान से मारने की धमकी व तोड़फोड़ करने के संबंध में तहरीर दी. जिसमें पुलिस ने अल्मोड़ा कोतवाली में धारा 427,504 व 506 के तहत मामला दर्ज किया. हर्षित तिवारी ने कुछ लोगों पर उनके साथ मारपीट करने गाली गलौच करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए दी गई तहरीर पर पुलिस ने धारा 323, 504 व 506 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है.

पुलिस की रात्रि गश्त के दावों पर उठे सवाल: पुलिस की ओर से नगर में रात्रि गश्त करने के दावे किए जाते रहे है. मगर बीती रात नगर के मुख्य बाजार सहित कुछ हिस्सों में लोग उत्पात मचाते रहे, लेकिन रात्रि गश्त में तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें क्यों नहीं रोका, यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. नगर की सुरक्षा के दावे खोखले नजर आने पर नगर के लोगों में पुलिस के खिलाफ खासा आक्रोश है.

मामले में एसएसपी,अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने कहा पीड़ितों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है. नगर में अराजकता फैलाने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है.

पढे़ं- मुकदमों से बचने के लिए बदमाश ने रची बड़ी साजिश, दोस्त का किया मर्डर, बनाया फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र, ऐसे खुला राज - mukesh yadav fake death certificate

Last Updated : Jul 1, 2024, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.