ETV Bharat / state

इंद्रचंद अपहरण केस में आनंदपाल गैंग के 4 आरोपी कोर्ट में पेश, छावनी बनी अदालत - Indrachand Kidnapping Case

Indrachand Kidnapping Case, बहुचर्चित इंद्रचंद अपहरण केस में गैंगस्टर आनंदपाल सिंह गिरोह के चार आरोपियों को सोमवार को एडीजे कोर्ट में पेश किया गया. आरोपी आजाद सिंह, कुलदीप सिंह, गुलजारी और देवेंद्र सिंह को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से लाया गया था.

Indrachand Kidnapping Case
इंद्रचंद अपहरण केस में हुई पेशी (ETV BHARAT kuchamancity)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 9, 2024, 8:40 PM IST

आनंदपाल गैंग के 4 आरोपी कोर्ट में पेश (ETV BHARAT kuchamancity)

कुचामनसिटी : डीडवाना के बहुचर्चित इंद्रचंद अपहरण कांड में आनंदपाल सिंह गिरोह के चार आरोपियों को सोमवार को अपर जिला व सत्र न्यायालय में पेश किया गया. चारों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया. पेशी के दौरान पुलिस के जवानों ने समूचे कोर्ट परिसर को घेर रखा था. विशिष्ट लोक अभियोजक रामेश्वरलाल भाकर ने बताया कि इंद्रचंद अपहरण मामले में गैंगस्टर आनंदपाल सिंह गिरोह के चार आरोपियों आजाद सिंह, कुलदीप सिंह, गुलजारी और देवेंद्र सिंह को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से लाया गया, जिन्हें न्यायाधीश राजेश कुमार गजरा के सामने पेश किया गया.

वहीं, इस दौरान मुख्य गवाह और पीड़ित इंद्रचंद को पेश होकर गवाही देनी थी. मगर इंद्रचंद कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ. इस पर कोर्ट ने उसके खिलाफ एक्शन लेते हुए उसका गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. साथ ही पुलिस को उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया. इस दौरान हार्डकोर बदमाशों की पेशी को लेकर पुलिस काफी सतर्क दिखाई दी. इसके तहत पुलिस ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए और कोर्ट परिसर में पुलिस के सशस्त्र कमांडो व जवान तैनात किए गए.

इसे भी पढ़ें - आनंदपाल मामले पर बोला राजपूत समाज, झूठे मुकदमों को रद्द करें, सीएम से मुलाकात के बाद तय करेंगे आगे की रणनीति - Anand Pal encounter case

वहीं, आरोपियों को लाने ले जाने वाली गाड़ी में भी सशस्त्र पुलिस बल के जवान और कमांडो मौजूद थे. इससे पूरा कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील हो गया. गौरतलब है कि इंद्रचंद डीडवाना के बहुचर्चित जीवनराम गोदारा हत्याकांड का गवाह है और उसका भाई प्रमोद इसी हत्याकांड का चश्मदीद गवाह है. आरोप है कि आनंदपाल गैंग ने प्रमोद के बयान बदलवाने के लिए इंद्रचंद का अपहरण कर लिया था, जिसे पुलिस ने 15 दिन बाद महाराष्ट्र से दस्तयाब किया था.

आनंदपाल गैंग के 4 आरोपी कोर्ट में पेश (ETV BHARAT kuchamancity)

कुचामनसिटी : डीडवाना के बहुचर्चित इंद्रचंद अपहरण कांड में आनंदपाल सिंह गिरोह के चार आरोपियों को सोमवार को अपर जिला व सत्र न्यायालय में पेश किया गया. चारों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया. पेशी के दौरान पुलिस के जवानों ने समूचे कोर्ट परिसर को घेर रखा था. विशिष्ट लोक अभियोजक रामेश्वरलाल भाकर ने बताया कि इंद्रचंद अपहरण मामले में गैंगस्टर आनंदपाल सिंह गिरोह के चार आरोपियों आजाद सिंह, कुलदीप सिंह, गुलजारी और देवेंद्र सिंह को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से लाया गया, जिन्हें न्यायाधीश राजेश कुमार गजरा के सामने पेश किया गया.

वहीं, इस दौरान मुख्य गवाह और पीड़ित इंद्रचंद को पेश होकर गवाही देनी थी. मगर इंद्रचंद कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ. इस पर कोर्ट ने उसके खिलाफ एक्शन लेते हुए उसका गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. साथ ही पुलिस को उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया. इस दौरान हार्डकोर बदमाशों की पेशी को लेकर पुलिस काफी सतर्क दिखाई दी. इसके तहत पुलिस ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए और कोर्ट परिसर में पुलिस के सशस्त्र कमांडो व जवान तैनात किए गए.

इसे भी पढ़ें - आनंदपाल मामले पर बोला राजपूत समाज, झूठे मुकदमों को रद्द करें, सीएम से मुलाकात के बाद तय करेंगे आगे की रणनीति - Anand Pal encounter case

वहीं, आरोपियों को लाने ले जाने वाली गाड़ी में भी सशस्त्र पुलिस बल के जवान और कमांडो मौजूद थे. इससे पूरा कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील हो गया. गौरतलब है कि इंद्रचंद डीडवाना के बहुचर्चित जीवनराम गोदारा हत्याकांड का गवाह है और उसका भाई प्रमोद इसी हत्याकांड का चश्मदीद गवाह है. आरोप है कि आनंदपाल गैंग ने प्रमोद के बयान बदलवाने के लिए इंद्रचंद का अपहरण कर लिया था, जिसे पुलिस ने 15 दिन बाद महाराष्ट्र से दस्तयाब किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.