चित्तौड़गढ़. बानोड़ा बालाजी गांव में मन्दिर दर्शन के लिए गए किशोर की चोरी के शक में पीट पीट कर हत्या के मामले का पारसोली थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि बेगूं थाने के मण्डावरी गांव निवासी रोहित उर्फ कालू पिता कानाजी कंजर ने 6 जून को पारसोली थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बीती रात करीब 9 बजे उनका 14-15 साल का बेटा लोकेश अपने दोस्तों के साथ बानोडा बालाजी में दर्शन करने की कह कर घर से निकला था.
अगले दिन सुबह करीब 5 बजे उसके दोस्तों ने बताया कि तीनों बानोडा बालाजी दर्शन करने गए थे. वहां पर मोटरसाइकिल चोरी करने की शंका को लेकर कुछ अज्ञात लोगों ने हमारा पीछा किया. हम दोनों तो बच कर भाग निकले, लेकिन लोकेश को कुछ लोगों ने पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
पढ़ें: भरतपुर ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, 1 लाख की सुपारी देकर कराई गई थी हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इस पर आरोपियों की तलाश के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया. पुलिस ने खोजबीन के बाद कैलाश पिता कन्हैयालाल धाकड़ निवासी सोनगर, लाभचन्द पिता मांगीलाल धाकड़ निवासी गुणता, अशोक पिता शंकरलाल धाकड़ निवासी बानोडा और मुकेश कुमार पिता शिवलाल धाकड़ निवासी बानोडा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक जोशी ने बताया कि चारों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.