ETV Bharat / state

हरिद्वार में गैंगरेप के चार आरोपी गिरफ्तार, ढाई साल तक लूटी पीड़िता की अस्मत - MINOR GANG RAPED IN HARIDWAR

हरिद्वार में गैंगरेप के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में दो सगे भाई भी हैं.

GANG RAPED IN HARIDWAR
हरिद्वार में गैंगरेप (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 10, 2024, 4:00 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में पीड़िता के साथ दुष्कर्म और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी करीब ढाई साल से पीड़िता का यौन शोषण कर रहे थे. आरोपियों में दो सगे भाई भी शामिल हैं. आरोपियों से पूछताछ और मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा के मुताबिक, कुछ दिन पहले पीड़िता ने परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश की. परिजनों ने पीड़िता से कारण पूछा तो पीड़िता ने सामूहिक दुष्कर्म की जानकारी दी. पीड़िता ने पिता ने तुरंत नगर कोतवाली में चार युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने भी तहरीर के आधार पर धारा-376 (2)एन, 376(द), 323, 504, 506, 384 में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. शनिवार को चारों को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.

ये है पूरा मामला: पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने बयान दर्ज कराते हुए बताया कि 5 फरवरी 2022 को छत पर पतंग उड़ाने के दौरान मुख्य आरोपी से उसकी मुलाकात हुई थी. इसके बाद अगले दिन ट्यूशन जाते समय मुख्य आरोपी ने नजदीक बिल्डिंग में ले जाकर डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना ली. आरोपी ने किसी को कुछ भी बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी.

पीड़िता ने बताया कि आरोपी के कहने पर उसके भाई और दो दोस्तों ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया. चारों उसे अक्सर एक सुनसान जगह और एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते रहे. पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उसे दो बार गर्भपात की दवा भी खिलाई. हाल ही 18 अक्टूबर 2024 को मुख्य आरोपी ने फिर दुष्कर्म किया. जबकि चार नवंबर को फोन कर मुख्य आरोपी के भाई ने गाली गलौज करते हुए धमकी दी. पीड़िता के परिजनों के मुताबिक, 2022 में घटना के समय पीड़िता की उम्र 16 वर्ष थी.

ये भी पढ़ेंः खटीमा में 14 साल की किशोरी से गैंगरेप करने वाले पांचों आरोपी निकले नाबालिग, बाल सुधार गृह भेजे गए

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के होटल में हल्द्वानी की नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, पांच आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में पीड़िता के साथ दुष्कर्म और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी करीब ढाई साल से पीड़िता का यौन शोषण कर रहे थे. आरोपियों में दो सगे भाई भी शामिल हैं. आरोपियों से पूछताछ और मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा के मुताबिक, कुछ दिन पहले पीड़िता ने परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश की. परिजनों ने पीड़िता से कारण पूछा तो पीड़िता ने सामूहिक दुष्कर्म की जानकारी दी. पीड़िता ने पिता ने तुरंत नगर कोतवाली में चार युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने भी तहरीर के आधार पर धारा-376 (2)एन, 376(द), 323, 504, 506, 384 में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. शनिवार को चारों को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.

ये है पूरा मामला: पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने बयान दर्ज कराते हुए बताया कि 5 फरवरी 2022 को छत पर पतंग उड़ाने के दौरान मुख्य आरोपी से उसकी मुलाकात हुई थी. इसके बाद अगले दिन ट्यूशन जाते समय मुख्य आरोपी ने नजदीक बिल्डिंग में ले जाकर डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना ली. आरोपी ने किसी को कुछ भी बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी.

पीड़िता ने बताया कि आरोपी के कहने पर उसके भाई और दो दोस्तों ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया. चारों उसे अक्सर एक सुनसान जगह और एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते रहे. पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उसे दो बार गर्भपात की दवा भी खिलाई. हाल ही 18 अक्टूबर 2024 को मुख्य आरोपी ने फिर दुष्कर्म किया. जबकि चार नवंबर को फोन कर मुख्य आरोपी के भाई ने गाली गलौज करते हुए धमकी दी. पीड़िता के परिजनों के मुताबिक, 2022 में घटना के समय पीड़िता की उम्र 16 वर्ष थी.

ये भी पढ़ेंः खटीमा में 14 साल की किशोरी से गैंगरेप करने वाले पांचों आरोपी निकले नाबालिग, बाल सुधार गृह भेजे गए

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के होटल में हल्द्वानी की नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, पांच आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.