ETV Bharat / state

ग्रेटर कैलाश में कार से आए चोर लॉक तोड़कर उड़ा ले गए फॉर्च्यूनर, वारदात CCTV में कैद - Fortuner Looted in Greater Kailash

FORTUNER LOOTED IN GREATER KAILASH: ग्रेटर कैलाश एनक्लेव इलाके में वाहन चोरों का आतंक जारी है. चोर कभी कॉलोनी की गलियों में खड़ी गाड़ियां तो कभी मेन रोड पर खड़ी गाड़ियों को फिल्मी अंदाज में उड़ा ले जाते हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चोर लॉक तोड़कर उड़ा ले गए फॉर्च्यूनर
चोर लॉक तोड़कर उड़ा ले गए फॉर्च्यूनर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 31, 2024, 1:32 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 2:02 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: अगर आपकी लग्जरी SUV घर के बाहर खड़ी है, तो अलर्ट हो जाइए. दिल्ली में अब लग्जरी कार चोरों का गिरोह सक्रिय हो चुका है. ताजा मामला ग्रेटर कैलाश एनक्लेव इलाके से सामने आया है. यहां काले रंग की कार से आए चोरों ने एक सफेद रंग की फॉर्च्यूनर को मिनटों में चोरी कर फिल्मी अंदाज में बेखौफ तरीके से मौके से फरार हो गए. इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें कार चोरी की पूरी वारदात साफ देखी जा सकती है.

ग्रेटर कैलाश एनक्लेव इलाके में वाहन चोरों का आतंक जारी है (ETV Bharat)

आप खुद ही देखिए कि पहले चोर आसानी के साथ ग्रेटर कैलाश एनक्लेव मैं काले रंग की कार से प्रवेश करते हैं. महज कुछ ही मिनट के बाद अपने साथ सफेद रंग की टोयोटा फॉर्च्यूनर कार लेकर रफू चक्कर हो जाते हैं. दूसरे फुटेज में स्थानीय सुरक्षा गार्ड चोरों के लिए कॉलोनी का दरवाजा खोलते हुए भी दिख रहा है. लेकिन गार्ड को यह अंदाजा नहीं है कि इस सफेद रंग की कार को इस इलाके से चोरी करके ले जाया जा रहा हैं. सुबह के वक्त जब परिवार वहां पहुंचा तो देखा की मौके पर गाड़ी खड़ी नहीं है. यह समझते देर नहीं लगी उनकी कार चोरी हो चुकी है. जिसके तुरंत बाद पीड़ित ने पीसीआर को वारदात की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में वाहनों से बैटरी चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार‌, चोरी की बैटरी बरामद

बात दें कि ग्रेटर कैलाश एनक्लेव दिल्ली की पाश कॉलोनी में से एक है. इस कॉलोनी की दीवार ग्रेटर कैलाश थाना से लगी हुई है. ऐसे में चोरों ने इतने बेखौफ तरीके से कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया तो अब सड़कों पर खड़े बाकी वाहनों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होते हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई फुटेज से कार का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि परिवार का कहना है कि वह पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है.

यह भी पढ़ें- नोएडा: वाहन चोर गिरोह के सरगना सहित तीन बदमाशों को रिमांड पर लेगी पुलिस, कोर्ट में लगाई अर्जी

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: अगर आपकी लग्जरी SUV घर के बाहर खड़ी है, तो अलर्ट हो जाइए. दिल्ली में अब लग्जरी कार चोरों का गिरोह सक्रिय हो चुका है. ताजा मामला ग्रेटर कैलाश एनक्लेव इलाके से सामने आया है. यहां काले रंग की कार से आए चोरों ने एक सफेद रंग की फॉर्च्यूनर को मिनटों में चोरी कर फिल्मी अंदाज में बेखौफ तरीके से मौके से फरार हो गए. इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें कार चोरी की पूरी वारदात साफ देखी जा सकती है.

ग्रेटर कैलाश एनक्लेव इलाके में वाहन चोरों का आतंक जारी है (ETV Bharat)

आप खुद ही देखिए कि पहले चोर आसानी के साथ ग्रेटर कैलाश एनक्लेव मैं काले रंग की कार से प्रवेश करते हैं. महज कुछ ही मिनट के बाद अपने साथ सफेद रंग की टोयोटा फॉर्च्यूनर कार लेकर रफू चक्कर हो जाते हैं. दूसरे फुटेज में स्थानीय सुरक्षा गार्ड चोरों के लिए कॉलोनी का दरवाजा खोलते हुए भी दिख रहा है. लेकिन गार्ड को यह अंदाजा नहीं है कि इस सफेद रंग की कार को इस इलाके से चोरी करके ले जाया जा रहा हैं. सुबह के वक्त जब परिवार वहां पहुंचा तो देखा की मौके पर गाड़ी खड़ी नहीं है. यह समझते देर नहीं लगी उनकी कार चोरी हो चुकी है. जिसके तुरंत बाद पीड़ित ने पीसीआर को वारदात की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में वाहनों से बैटरी चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार‌, चोरी की बैटरी बरामद

बात दें कि ग्रेटर कैलाश एनक्लेव दिल्ली की पाश कॉलोनी में से एक है. इस कॉलोनी की दीवार ग्रेटर कैलाश थाना से लगी हुई है. ऐसे में चोरों ने इतने बेखौफ तरीके से कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया तो अब सड़कों पर खड़े बाकी वाहनों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होते हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई फुटेज से कार का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि परिवार का कहना है कि वह पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है.

यह भी पढ़ें- नोएडा: वाहन चोर गिरोह के सरगना सहित तीन बदमाशों को रिमांड पर लेगी पुलिस, कोर्ट में लगाई अर्जी

Last Updated : Jul 31, 2024, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.