अररिया: बिहार में सात मई को तीसरे चरण में पांच लोकसभा सीटों पर नामांकन पत्रों की जांच में 42 कैंडिडेट का पर्चा खारिज हो गया है. अररिया में सबसे ज्यादा 20 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हो गया है. अब कुल 9 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.तीसरे चरण में अररिया के अलावा सुपौल, मधेपुरा, झंझारपुर और खगड़िया में चुनाव है.
![अररिया लोकसभा चुनाव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-04-2024/21289211_ar.jpg)
अररिया में 20 उम्मीदवारों का पर्चा खारिज: अररिया के डीएम इनायत खान ने कहा कि अररिया लोकसभा क्षेत्र से कुल 29 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया. जिसमें 20 के कागजात में त्रुटि होने के कारण उनका नामांकन रद्द कर दिया गया.सोमवार को अररिया में नाम वापसी का अंतिम दिन था. 29 प्रत्याशियों में से सिर्फ नौ ही अब रहे मैदान में हैं. जिनका फैसला 7 मई को अररिया के वोटर करेंगे.
"अररिया सीट के लिए 12 से 19 अप्रैल तक चले नामांकन प्रक्रिया में कुल 29 प्रतियाशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया. संवीक्षा के बाद 20 प्रत्याशियों के कागजात में त्रुटि पाई गई. इसके सुधार के लिए उन्हें सूचित भी किया गया, लेकिन उस दिशा में उनकी ओर से कोई सुधार नहीं किया गया. इसके बाद कल 9 पर्चा ही वैध पाया गया." -इनायत खान, डीएम, अररिया
![अररिया लोकसभा चुनाव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-04-2024/21289211_ar2.jpg)
सबसे ज्यादा नामांकन पत्र रद्द: बिहार लोकसभा चुनाव के तीन चरणों में अबतक यह सबसे ज्यादा नामांकन पत्र रद्द किया गया है. पहले चरण में 33 कैंडिडेट का पर्चा रद्द हुआ था. जिसमें औरंगाबाद में 12, नवादा में 9, गया में 7 और जमुई में पांच नामांकन पत्रों को रद्द किया गया था.
![अररिया लोकसभा चुनाव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-04-2024/21289211_ar1.jpg)
अररिया नौ प्रत्याशी मैदान में: तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव की पांच लोकसभा सीटों मतदान होना है. अररिया से मो. गौसुल आलम, बहुजन समाज पार्टी, प्रदीप कुमार सिंह, भारतीय जनता पार्टी, शाहनवाज, राष्ट्रीय जनता दल, मो. इसमाईल, भारतीय मोमिन फ्रंट, जावेद अख्तर, द नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया, अखिलेश कुमार, निर्दलीय, मुस्ताक आलम, निर्दलीय, मो. मोबिनुल हक, निर्दलीय, शत्रुघ्न प्रसाद सुमन, निर्दलीय मैदान में ताल ठोंक रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Ujiarpur Lok Sabha Seat पर किसका रहा है कब्जा, कैसे रहे समीकरण, जानें सियासी इतिहास
Samastipur Lok Sabha Seat पर किसका रहा है कब्जा, कैसे रहे समीकरण, जानें सियासी इतिहास