ETV Bharat / state

रामपुर पहुंचे मुख्तार अब्बास नकवी; राहुल गांधी पर कसा तंज, बोले- इतनी उम्र होने के साथ अक्ल भी आनी चाहिए - Mukhtar Abbas Naqvi statement - MUKHTAR ABBAS NAQVI STATEMENT

रामपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi statement) ने राहुल गांधी पर तंज कसा. इस दौरान उन्होंने हाजियों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया.

रामपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
रामपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 3:23 PM IST

रामपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

रामपुर : भाजपा का मुस्लिम चेहरा माने जाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी रामपुर पहुंचे. उन्होंने हाजियों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया. इसके अलावा वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अपने ही अंदाज में तंज कसते नजर आए. इसके अलावा मोदी केबिनेट में किसी मुस्लिम चेहरे को जगह नहीं मिलने पर सीधे तौर पर जवाब देने से बचते नजर आए.

पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सऊदी अरब में जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है, निश्चित रूप से वह बहुत दुखद है. जिस तरह से बेतहाशा गर्मी पड़ रही है, सउदी अरब को भी मुझे लगता है और ज्यादा इंतजामात पुख्ता और मजबूत करनी चाहिए. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राहुल गांधी ने अभी जन्मदिन मनाया है.

55 साल या 60 साल कितने हो गए मुझे मालूम नहीं. उनको तो बधाई दूंगा मैं. कम से कम इतनी उम्र होने के बाद थोड़ी सी तो अकल आनी चाहिए. आम का पेड़ हो या कोई भी पेड़ हो उसमें जब फल आता है, तो उसकी टहनियां झुक जाती हैं. यह तो और अकड़ गए हैं. जो लोग बहुत अकड़ जाते हैं उनका हश्र क्या होता है या तो पेड़ बनना पड़ता है या फिर फल पूरी तरह से गिर जाते हैं.


भारतीय जनता पार्टी में पिछली सरकार में और अबकी बार मोदी सरकार में भी कहीं न कहीं मुस्लिम नदारद हैं? इस पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कोई नदारद नहीं है. आप फिक्र नहीं करिए, किसी के साथ कोई कमी नहीं होगी. सभी लोगों के साथ न्याय होगा. सभी लोगों के विकास में सब की हिस्सेदारी भागीदारी होगी.


यह भी पढ़ें : राहुल गांधी-अखिलेश यादव पर बरसे मुख्तार अब्बास नकवी, कहा- सामंती सुल्तान और समाजवादी टीपू दोनों छटपटा रहे हैं

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी बोले- विपक्षी गठबंधन में जितने छेद, उससे ज्यादा उनके महत्वाकांक्षी मतभेद, मोदी के कद और करिश्मे के आगे सभी धराशायी हो गए

रामपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

रामपुर : भाजपा का मुस्लिम चेहरा माने जाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी रामपुर पहुंचे. उन्होंने हाजियों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया. इसके अलावा वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अपने ही अंदाज में तंज कसते नजर आए. इसके अलावा मोदी केबिनेट में किसी मुस्लिम चेहरे को जगह नहीं मिलने पर सीधे तौर पर जवाब देने से बचते नजर आए.

पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सऊदी अरब में जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है, निश्चित रूप से वह बहुत दुखद है. जिस तरह से बेतहाशा गर्मी पड़ रही है, सउदी अरब को भी मुझे लगता है और ज्यादा इंतजामात पुख्ता और मजबूत करनी चाहिए. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राहुल गांधी ने अभी जन्मदिन मनाया है.

55 साल या 60 साल कितने हो गए मुझे मालूम नहीं. उनको तो बधाई दूंगा मैं. कम से कम इतनी उम्र होने के बाद थोड़ी सी तो अकल आनी चाहिए. आम का पेड़ हो या कोई भी पेड़ हो उसमें जब फल आता है, तो उसकी टहनियां झुक जाती हैं. यह तो और अकड़ गए हैं. जो लोग बहुत अकड़ जाते हैं उनका हश्र क्या होता है या तो पेड़ बनना पड़ता है या फिर फल पूरी तरह से गिर जाते हैं.


भारतीय जनता पार्टी में पिछली सरकार में और अबकी बार मोदी सरकार में भी कहीं न कहीं मुस्लिम नदारद हैं? इस पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कोई नदारद नहीं है. आप फिक्र नहीं करिए, किसी के साथ कोई कमी नहीं होगी. सभी लोगों के साथ न्याय होगा. सभी लोगों के विकास में सब की हिस्सेदारी भागीदारी होगी.


यह भी पढ़ें : राहुल गांधी-अखिलेश यादव पर बरसे मुख्तार अब्बास नकवी, कहा- सामंती सुल्तान और समाजवादी टीपू दोनों छटपटा रहे हैं

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी बोले- विपक्षी गठबंधन में जितने छेद, उससे ज्यादा उनके महत्वाकांक्षी मतभेद, मोदी के कद और करिश्मे के आगे सभी धराशायी हो गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.