रामपुर : भाजपा का मुस्लिम चेहरा माने जाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी रामपुर पहुंचे. उन्होंने हाजियों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया. इसके अलावा वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अपने ही अंदाज में तंज कसते नजर आए. इसके अलावा मोदी केबिनेट में किसी मुस्लिम चेहरे को जगह नहीं मिलने पर सीधे तौर पर जवाब देने से बचते नजर आए.
पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सऊदी अरब में जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है, निश्चित रूप से वह बहुत दुखद है. जिस तरह से बेतहाशा गर्मी पड़ रही है, सउदी अरब को भी मुझे लगता है और ज्यादा इंतजामात पुख्ता और मजबूत करनी चाहिए. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राहुल गांधी ने अभी जन्मदिन मनाया है.
55 साल या 60 साल कितने हो गए मुझे मालूम नहीं. उनको तो बधाई दूंगा मैं. कम से कम इतनी उम्र होने के बाद थोड़ी सी तो अकल आनी चाहिए. आम का पेड़ हो या कोई भी पेड़ हो उसमें जब फल आता है, तो उसकी टहनियां झुक जाती हैं. यह तो और अकड़ गए हैं. जो लोग बहुत अकड़ जाते हैं उनका हश्र क्या होता है या तो पेड़ बनना पड़ता है या फिर फल पूरी तरह से गिर जाते हैं.
भारतीय जनता पार्टी में पिछली सरकार में और अबकी बार मोदी सरकार में भी कहीं न कहीं मुस्लिम नदारद हैं? इस पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कोई नदारद नहीं है. आप फिक्र नहीं करिए, किसी के साथ कोई कमी नहीं होगी. सभी लोगों के साथ न्याय होगा. सभी लोगों के विकास में सब की हिस्सेदारी भागीदारी होगी.