ETV Bharat / state

एडहॉक कमेटी की एफआईआर को आरसीए के पूर्व पदाधिकारियों ने दी हाईकोर्ट में चुनौती - Rajasthan High Court - RAJASTHAN HIGH COURT

FIR lodged by the adhoc committee आरसीए की एडहॉक कमेटी की ओर से पूर्व पदाधिकारियों के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है.

FORMER RCA OFFICIALS,  FIR LODGED BY THE ADHOC COMMITTEE
राजस्थान हाईकोर्ट . (ETV Bharat jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2024, 9:03 PM IST

जयपुरः राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी की ओर से एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारियों के खिलाफ गत 8 अगस्त को ज्योति नगर थाने में दर्ज एफआईआर को राजस्थान हाईकोर्ट में याचिकाएं पेश कर चुनौती दी गई हैं. याचिकाओं पर बुधवार को सुनवाई एक सप्ताह के लिए टल गई है.

एसोसिएशन के पूर्व सचिव भवानी शंकर सामोता और संयुक्त सचिव राजेश भडाना की ओर से दायर याचिका पर जस्टिस नरेन्द्र सिंह की एकलपीठ में सुनवाई हुई. इस दौरान शिकायतकर्ता के अधिवक्ता की ओर से याचिकाओं की कॉपी मांगी गई. इस पर अदालत ने याचिकाकर्ताओं को कॉपी देने के आदेश देते हुए प्रकरण की सुनवाई टाल दी. याचिकाओं में कहा गया कि उनके खिलाफ राजनीतिक दुर्भावना के चलते एफआईआर दर्ज कराई है.

पढ़ेंः दुनिया के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में करोड़ों का घोटाला, आरसीए की पूर्व कार्यकारणी पर एफआईआर दर्ज - Scam of crores in RCA

उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं, क्योंकि ऑडिट का पूरा रिकॉर्ड आरसीए के पास ही है. वहीं, शिकायतकर्ता को एफआईआर दर्ज करवाने का अधिकार नहीं है, इसलिए उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द किया जाए. गौरतलब है कि कमेटी के जयदीप बिहानी व विमल शर्मा सहित अन्य ने सामोता व भडाना सहित अन्य के खिलाफ ज्योति नगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. इसमें आरोप लगाया है कि उन्होंने आरसीए में अपने कार्यकाल के दौरान दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा व धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए का घोटाला किया है और धनराशि का गबन किया है. इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.

जयपुरः राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी की ओर से एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारियों के खिलाफ गत 8 अगस्त को ज्योति नगर थाने में दर्ज एफआईआर को राजस्थान हाईकोर्ट में याचिकाएं पेश कर चुनौती दी गई हैं. याचिकाओं पर बुधवार को सुनवाई एक सप्ताह के लिए टल गई है.

एसोसिएशन के पूर्व सचिव भवानी शंकर सामोता और संयुक्त सचिव राजेश भडाना की ओर से दायर याचिका पर जस्टिस नरेन्द्र सिंह की एकलपीठ में सुनवाई हुई. इस दौरान शिकायतकर्ता के अधिवक्ता की ओर से याचिकाओं की कॉपी मांगी गई. इस पर अदालत ने याचिकाकर्ताओं को कॉपी देने के आदेश देते हुए प्रकरण की सुनवाई टाल दी. याचिकाओं में कहा गया कि उनके खिलाफ राजनीतिक दुर्भावना के चलते एफआईआर दर्ज कराई है.

पढ़ेंः दुनिया के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में करोड़ों का घोटाला, आरसीए की पूर्व कार्यकारणी पर एफआईआर दर्ज - Scam of crores in RCA

उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं, क्योंकि ऑडिट का पूरा रिकॉर्ड आरसीए के पास ही है. वहीं, शिकायतकर्ता को एफआईआर दर्ज करवाने का अधिकार नहीं है, इसलिए उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द किया जाए. गौरतलब है कि कमेटी के जयदीप बिहानी व विमल शर्मा सहित अन्य ने सामोता व भडाना सहित अन्य के खिलाफ ज्योति नगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. इसमें आरोप लगाया है कि उन्होंने आरसीए में अपने कार्यकाल के दौरान दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा व धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए का घोटाला किया है और धनराशि का गबन किया है. इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.