ETV Bharat / state

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल मेरठ पहुंचेंगे, सिंगापुर-ऑस्ट्रेलिया की हस्तियों को देंगे मानद उपाधि - Meerut News

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 9:41 AM IST

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 जून को मेरठ पहुंचेंगे. वह सिंगापुर-ऑस्ट्रेलिया की हस्तियों को मानद उपाधि देंगे.

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 जून को पहुंचेंगे मेरठ
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 जून को पहुंचेंगे मेरठ (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर विजेंद्र शेखर ने दी जानकारी (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

मेरठ : भारत के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 जून को मेरठ की शोभित यूनिवर्सिटी में होनहारों को सम्मानित करेंगे. इस मौके पर दुनिया भर में विख्यात वर्ल्ड टॉयलेट ऑर्गेनाइजेशन एवं रेस्टरूम संगठन, सिंगापुर के जैक सिम और ऑस्ट्रेलिया के चर्चित ब्रायन ओ'डोनिल को मानद उपाधि समेत प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को उनकी कार्यकुशलता और शोध के लिए सम्मानित किया जाएगा.

मेरठ स्थित शोभित विश्वविद्यालय 28 जून 2024 को अपने 15वें दीक्षांत समारोह का आयोजन करने जा रहा है. इस समारोह में भारत के 14वें राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में जहां स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की जाएंगी वहीं, आयोजन में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद स्टूडेंट्स को जीवन में आगे बढ़ने के लिए टिप्स भी देंगे. इस समारोह में देश के बाहर से भी गेस्ट पहुंच रहे हैं.



विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर विजेंद्र शेखर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि यह विश्वविद्यालय का पंद्रहवां दीक्षांत समारोह है, जिसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर जैक सिम मौजूद रहेंगे, जो कि वर्ल्ड टॉयलेट ऑर्गेनाइजेशन एवं रेस्टरूम संगठन, सिंगापुर के संस्थापक हैं और दुनिया भर में उनकी पहल के बावजूद ही कई बड़े निर्णय हुए हैं. इतना ही नहीं उन्हें सैनिटाइजेशन के क्षेत्र में विशिष्ट कार्यों के लिए "डॉक्टर ऑफ लिटरेचर" की मानद उपाधि भी राष्ट्रपति के तौर पर प्रदान की जाएगी.


कुलाधिपति कुंवर विजेंद्र शेखर ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया से भी ख्याति प्राप्त ब्रायन ओ'डोनिल शोभित विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं. विश्वविद्यालय की तरफ से उन्हें भी मानद उपाधि के लिए चिन्हित किया है. ब्रायन ओ'डोनिल, वर्तमान में सेंटर फॉर पेवमेंट एक्सीलेंस एशिया पेसिफिक लिमिटेड, मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया को अपशिष्ट से ऊर्जा और सड़क स्थिरीकरण के क्षेत्र में किए गए विशिष्ट कार्यों के लिए "डॉक्टर ऑफ साइंस" की मानद उपाधि दी जाएगी. इस समारोह में मुख्य अतिथि रामनाथ कोविंद अपने समस्त परिवार के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.



शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर विजेंद्र शेखर ने बताया कि विश्वविद्यालय ने अनुसंधान एवं नवाचार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं. विश्वविद्यालय ने सैकड़ों राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कार्यशालाएं, सम्मेलन एवं गोष्ठियों का सफल आयोजन किया है. इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों ने 960 पेटेंट अब तक फाइल किए हैं, जिनमें से 256 पेटेंट प्रकाशित हो चुके हैं. विश्वविद्यालय ने 2400 से अधिक अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर शोध पत्र प्रस्तुत एवं प्रकाशित अब तक किए हैं.



गौरतलब है कि यह विश्वविद्यालय नियमित रूप से देश-विदेश के प्रख्यात शिक्षाविद् एवं उद्यमियों को आमंत्रित कर उनके विशिष्ट व्याख्यानों का आयोजन करता है. विश्वविद्यालय ने एआईसीटीई इंस्टीट्यूशंस इन्नोवेशन काउंसिल में थ्री स्टार रैंकिंग हासिल की है और एआईसीटीई उत्कृष्ट संस्थान विश्वकर्मा अवार्ड भी प्राप्त किया है. विश्वविद्यालय ने टॉप 10 इंडियन एप्लीकेंट्स फॉर पेटेंट्स में तीसरा स्थान हासिल किया है. इस श्रेणी में विश्वविद्यालय द्वारा सहस्राब्दी योजना के तहत इगनाइटेड माइंड व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया गया है, जिसका उद्देश्य नव-विचार व्याख्यान कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संपादन करना है. इस योजना का उद्देश्य उदयमान वैज्ञानिकों, अभियंताओं, तकनीकी विशेषज्ञों और प्रबंधकों की कार्य कुशलता में वृद्धि करना है.

कुलाधिपति कुंवर विजेंद्र शेखर ने बताया कि विश्वविद्यालय के नवीन प्रयासों में अंतर्राष्ट्रीय निपुणता विकास केंद्र का सृजन शामिल है, जो भारतीय और विश्व युवाओं में निपुण संभावनाओं को विकसित कर उन्हें कार्य कुशल बनाने में सक्रिय है. विश्वविद्यालय में बिजनेस इनक्यूबेटर, इंडस्ट्री इंगेजमेंट इनीशिएटिव, इंडस्ट्री यूनिवर्सिटी इंटरफेस, फिनिशिंग स्कूल और प्रोफेशनल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट विश्वविद्यालय के अथक प्रयासों के प्रतिफल हैं.



कुलाधिपति कुंवर विजेंद्र शेखर ने बताया कि दीक्षांत समारोह के दौरान विश्वविद्यालय की प्रगति आख्या विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. विनोद कुमार त्यागी द्वारा प्रस्तुत की जाएगी. समारोह में शिक्षा और समाज से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित होंगे और डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के परिजन भी उनकी हौसला अफजाई के लिए उपस्थित होंगे. कुछ पुरातन छात्र भी इस मौके पर यूनिवर्सिटी में आ रहे हैं जिनमें देश के अलावा अमेरिका से भी पूर्व छात्र शिरकत करेंगे.

यह भी पढ़ें : मेरठ के इस संस्थान में होगा रुद्राक्ष के रहस्य और शक्तियों पर अध्ययन, दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रुद्राक्ष मेला

यह भी पढ़ें : मेरठ: दीक्षांत समारोह में गोवा के राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को दी उपाधियां

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर विजेंद्र शेखर ने दी जानकारी (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

मेरठ : भारत के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 जून को मेरठ की शोभित यूनिवर्सिटी में होनहारों को सम्मानित करेंगे. इस मौके पर दुनिया भर में विख्यात वर्ल्ड टॉयलेट ऑर्गेनाइजेशन एवं रेस्टरूम संगठन, सिंगापुर के जैक सिम और ऑस्ट्रेलिया के चर्चित ब्रायन ओ'डोनिल को मानद उपाधि समेत प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को उनकी कार्यकुशलता और शोध के लिए सम्मानित किया जाएगा.

मेरठ स्थित शोभित विश्वविद्यालय 28 जून 2024 को अपने 15वें दीक्षांत समारोह का आयोजन करने जा रहा है. इस समारोह में भारत के 14वें राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में जहां स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की जाएंगी वहीं, आयोजन में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद स्टूडेंट्स को जीवन में आगे बढ़ने के लिए टिप्स भी देंगे. इस समारोह में देश के बाहर से भी गेस्ट पहुंच रहे हैं.



विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर विजेंद्र शेखर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि यह विश्वविद्यालय का पंद्रहवां दीक्षांत समारोह है, जिसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर जैक सिम मौजूद रहेंगे, जो कि वर्ल्ड टॉयलेट ऑर्गेनाइजेशन एवं रेस्टरूम संगठन, सिंगापुर के संस्थापक हैं और दुनिया भर में उनकी पहल के बावजूद ही कई बड़े निर्णय हुए हैं. इतना ही नहीं उन्हें सैनिटाइजेशन के क्षेत्र में विशिष्ट कार्यों के लिए "डॉक्टर ऑफ लिटरेचर" की मानद उपाधि भी राष्ट्रपति के तौर पर प्रदान की जाएगी.


कुलाधिपति कुंवर विजेंद्र शेखर ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया से भी ख्याति प्राप्त ब्रायन ओ'डोनिल शोभित विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं. विश्वविद्यालय की तरफ से उन्हें भी मानद उपाधि के लिए चिन्हित किया है. ब्रायन ओ'डोनिल, वर्तमान में सेंटर फॉर पेवमेंट एक्सीलेंस एशिया पेसिफिक लिमिटेड, मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया को अपशिष्ट से ऊर्जा और सड़क स्थिरीकरण के क्षेत्र में किए गए विशिष्ट कार्यों के लिए "डॉक्टर ऑफ साइंस" की मानद उपाधि दी जाएगी. इस समारोह में मुख्य अतिथि रामनाथ कोविंद अपने समस्त परिवार के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.



शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर विजेंद्र शेखर ने बताया कि विश्वविद्यालय ने अनुसंधान एवं नवाचार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं. विश्वविद्यालय ने सैकड़ों राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कार्यशालाएं, सम्मेलन एवं गोष्ठियों का सफल आयोजन किया है. इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों ने 960 पेटेंट अब तक फाइल किए हैं, जिनमें से 256 पेटेंट प्रकाशित हो चुके हैं. विश्वविद्यालय ने 2400 से अधिक अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर शोध पत्र प्रस्तुत एवं प्रकाशित अब तक किए हैं.



गौरतलब है कि यह विश्वविद्यालय नियमित रूप से देश-विदेश के प्रख्यात शिक्षाविद् एवं उद्यमियों को आमंत्रित कर उनके विशिष्ट व्याख्यानों का आयोजन करता है. विश्वविद्यालय ने एआईसीटीई इंस्टीट्यूशंस इन्नोवेशन काउंसिल में थ्री स्टार रैंकिंग हासिल की है और एआईसीटीई उत्कृष्ट संस्थान विश्वकर्मा अवार्ड भी प्राप्त किया है. विश्वविद्यालय ने टॉप 10 इंडियन एप्लीकेंट्स फॉर पेटेंट्स में तीसरा स्थान हासिल किया है. इस श्रेणी में विश्वविद्यालय द्वारा सहस्राब्दी योजना के तहत इगनाइटेड माइंड व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया गया है, जिसका उद्देश्य नव-विचार व्याख्यान कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संपादन करना है. इस योजना का उद्देश्य उदयमान वैज्ञानिकों, अभियंताओं, तकनीकी विशेषज्ञों और प्रबंधकों की कार्य कुशलता में वृद्धि करना है.

कुलाधिपति कुंवर विजेंद्र शेखर ने बताया कि विश्वविद्यालय के नवीन प्रयासों में अंतर्राष्ट्रीय निपुणता विकास केंद्र का सृजन शामिल है, जो भारतीय और विश्व युवाओं में निपुण संभावनाओं को विकसित कर उन्हें कार्य कुशल बनाने में सक्रिय है. विश्वविद्यालय में बिजनेस इनक्यूबेटर, इंडस्ट्री इंगेजमेंट इनीशिएटिव, इंडस्ट्री यूनिवर्सिटी इंटरफेस, फिनिशिंग स्कूल और प्रोफेशनल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट विश्वविद्यालय के अथक प्रयासों के प्रतिफल हैं.



कुलाधिपति कुंवर विजेंद्र शेखर ने बताया कि दीक्षांत समारोह के दौरान विश्वविद्यालय की प्रगति आख्या विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. विनोद कुमार त्यागी द्वारा प्रस्तुत की जाएगी. समारोह में शिक्षा और समाज से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित होंगे और डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के परिजन भी उनकी हौसला अफजाई के लिए उपस्थित होंगे. कुछ पुरातन छात्र भी इस मौके पर यूनिवर्सिटी में आ रहे हैं जिनमें देश के अलावा अमेरिका से भी पूर्व छात्र शिरकत करेंगे.

यह भी पढ़ें : मेरठ के इस संस्थान में होगा रुद्राक्ष के रहस्य और शक्तियों पर अध्ययन, दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रुद्राक्ष मेला

यह भी पढ़ें : मेरठ: दीक्षांत समारोह में गोवा के राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को दी उपाधियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.