पटना: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे सियासी समीकरण भी बदलता दिख रहा है. आरजेडी चीफ लालू यादव बेटी मीसा भारती को पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से जीत दिलाने के लिए लगातार दांव-पेंच चल रहे हैं. इसी बीच बुधवार रात को पूर्व सांसद रंजन प्रसाद यादव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लालू यादव और तेजस्वी यादव से उनके आवास पर जाकर भेंट की.
आरजेडी में शामिल होंगे रंजन यादव: 2009 के लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्रा सीट पर लालू यादव को शिकस्त देने वाले डॉ. रंजन प्रसाद यादव आज राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण करेंगे. पाटलिपुत्रा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से लालू प्रसाद की बड़ी पुत्री मीसा भारती को हैट्रिक हार को बचाने के लिए उनके पुराने साथी फिर से साथ आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि लालू यादव ने गरीबों-पिछड़ों, अकलियतों और बहुजन समाज के लिए जितना काम किया है, उतना किसी ने नहीं किया.
"आज लालू प्रसाद यादव जी से मिलने आए हैं. जितना गरीब और पिछड़े लोगों के लिए लालू प्रसाद और राष्ट्रीय जनता दल ने काम किया है, अन्य लोगों ने नहीं किया है. आज बैठक होने जा रही है. फिर एक बार राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने जा रहा हूं."- डॉ. रंजन प्रसाद यादव, पूर्व सांसद, पाटलिपुत्र
मीसा भारती को मिलेगी मजबूती: लालू और रंजन यादव की मुलाकात से पाटलिपुत्रा से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती को फायदा होगा. इस सीट पर 2014 और 2019 में मीसा भारती को हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी कैंडिडेट रामकृपाल यादव ने उनको दोनों बार हराया था. इस बार भी दोनों आमने-सामने हैं. ऐसे में रंजन यादव के समर्थन से मीसा भारती को बल मिलेगा.
ये भी पढ़ें: