ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को झटका, पूर्व सांसद घूरन राम ने राजद से दिया इस्तीफा - घूरन राम ने आरजेडी छोड़ा

Former MP Ghuran Ram resigns from RJD. लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को झटका लगा है. पलामू के पूर्व सांसद घूरन राम ने राजद से इस्तीफा दे दिया है. घूरन राम अब किस पार्टी से जुड़ेंगे इसका उन्होंने खुलासा नहीं किया है.

Former MP Ghuran Ram resigns from RJD
Former MP Ghuran Ram resigns from RJD
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 13, 2024, 9:49 PM IST

पलामू: लोकसभा चुनाव से पहले पलामू लोकसभा क्षेत्र में महागठबंधन को झटका लगा है. पलामू के पूर्व सांसद घूरन राम ने राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा दे दिया है. घूरन राम 2007 के लोकसभा उपचुनाव में राजद के टिकट पर पलामू से सांसद बने थे. 2009, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में घूरन राम राजद के टिकट पर पलामू से लोकसभा का चुनाव लड़े. इन सभी लोकसभा चुनाव में घूरन राम दूसरे स्थान पर रहे हैं.

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले घूरन राम ने राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा दे दिया है. घूरन राम का पलामू के कई इलाकों में पकड़ है और उम्मीद जताई जा रही थी कि वह महागठबंधन का एक बार फिर से प्रत्याशी हो सकते हैं. घूरन राम ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है अगले एक-दो दिनों में वह कहां जाएंगे यह तय हो जाएगा. भाजपा में जाने का सवाल पर उन्होंने कहा कि वह फिलहाल कुछ नहीं बोलेंगे एक-दो दिन में सभी को पता चल जाएगा. उन्होंने कहा कि विभिन्न कारणों से उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है.

दरअसल, पलामू लोकसभा सीट राष्ट्रीय जनता दल की परंपरागत सीट रही है. राष्ट्रीय जनता दल ने झारखंड में पलामू, चतरा, कोडरमा और गोड्डा लोकसभा सीट पर अपना दावा पेश किया है. कांग्रेस पार्टी ने भी इंडिया गठबंधन की तरफ से पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. कांग्रेस ने भी पलामू लोकसभा सीट से चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू की है. इस बार यह चर्चा चल रही थी कि महागठबंधन की तरफ से झारखंड के एक पूर्व डीजीपी और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार प्रत्याशी हो सकतीं हैं. पलामू सीट से घूरन राम की भी चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही थी.

पलामू: लोकसभा चुनाव से पहले पलामू लोकसभा क्षेत्र में महागठबंधन को झटका लगा है. पलामू के पूर्व सांसद घूरन राम ने राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा दे दिया है. घूरन राम 2007 के लोकसभा उपचुनाव में राजद के टिकट पर पलामू से सांसद बने थे. 2009, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में घूरन राम राजद के टिकट पर पलामू से लोकसभा का चुनाव लड़े. इन सभी लोकसभा चुनाव में घूरन राम दूसरे स्थान पर रहे हैं.

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले घूरन राम ने राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा दे दिया है. घूरन राम का पलामू के कई इलाकों में पकड़ है और उम्मीद जताई जा रही थी कि वह महागठबंधन का एक बार फिर से प्रत्याशी हो सकते हैं. घूरन राम ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है अगले एक-दो दिनों में वह कहां जाएंगे यह तय हो जाएगा. भाजपा में जाने का सवाल पर उन्होंने कहा कि वह फिलहाल कुछ नहीं बोलेंगे एक-दो दिन में सभी को पता चल जाएगा. उन्होंने कहा कि विभिन्न कारणों से उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है.

दरअसल, पलामू लोकसभा सीट राष्ट्रीय जनता दल की परंपरागत सीट रही है. राष्ट्रीय जनता दल ने झारखंड में पलामू, चतरा, कोडरमा और गोड्डा लोकसभा सीट पर अपना दावा पेश किया है. कांग्रेस पार्टी ने भी इंडिया गठबंधन की तरफ से पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. कांग्रेस ने भी पलामू लोकसभा सीट से चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू की है. इस बार यह चर्चा चल रही थी कि महागठबंधन की तरफ से झारखंड के एक पूर्व डीजीपी और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार प्रत्याशी हो सकतीं हैं. पलामू सीट से घूरन राम की भी चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही थी.

ये भी पढ़ें-

पलामू लोकसभा सीट का इतिहास, जानिए 1952 से अब तक यहां किस पार्टी का रहा कब्जा

ग्राफिक्स के जरिए समझिए लोहरदगा लोकसभा सीट का सफरनामा, किस चुनाव में किसने मारी बाजी, किसे मिली हार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.