ETV Bharat / state

'रहूंगा जेल में.. लेकिन मिलूंगा इसी बंगले में', सरेंडर करने से पहले बोले मुन्ना शुक्ला

बृजबिहारी हत्याकांड में सजायाफ्ता मुन्ना शुक्ला आज सरेंडर करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं भले ही जेल में रहूंगा लेकिन लोगों से अपने बंगले में मिलूंगा.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 13 hours ago

Updated : 12 hours ago

MUNNA SHUKLA
मन्ना शुक्ला (ETV Bharat)

पटना: बिहार के पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की हत्या में सजा मिलने के बाद आरजेडी नेता और पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला आज पटना जिला कोर्ट में आत्मसमर्पण करेंगे. पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने उनको दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी. वहीं सरेंडर करने से पहले मुन्ना शुक्ला ने अपने समर्थकों के साथ बैठक की और भरोसा दिलाया कि वह हर मुश्किल वक्त में अपने लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे.

'रहूंगा जेल में लेकिन मिलूंगा बंगले में': अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए 55 वर्षीय मुन्ना शुक्ला ने कहा कि वह भले ही उम्रकैद की सजा काटने के लिए जेल जा रहे हैं लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि भले ही मैं जेल में रहूंगा लेकिन आप लोगों से मेरी मुलाकात इसी बंगले में होगी. हर मुश्किल वक्त में मैं आपलोगों के साथ खड़ा रहा हूं और आगे भी खड़ा रहूंगा.

सरेंडर से पहले मन्ना शुक्ला का बयान (ETV Bharat)

"मुन्ना शुक्ला जेल जा रहा है. आजीवन कारावास हो गया है. इसका टेंशन नहीं है. मुन्ना शुक्ला की सरकार बनेगी. मुन्ना शुक्ला रहेगा जेल में, आपलोगों से मिलेगा इसी बंगला में."- मुन्ना शुक्ला, पूर्व विधायक, लालगंज

MUNNA SHUKLA
पूर्व विधायक मन्ना शुक्ला (ETV Bharat)

26 साल पहले हुआ था बृजबिहारी का मर्डर: 13 जून 1998 को राबड़ी सरकार में मंत्री बृजबिहारी प्रसाद का मर्डर हुआ था. आईजीआईएमएस में उनको गोलियों से भून दिया गया था. इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए यूपी का कुख्यात गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ला खुद आया था. सुप्रीम कोर्ट ने 3 अक्टूबर को मुन्ना शुक्ला समेत दो आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी, जबकि पूर्व सांसद सूरजभान सिंह को राहत देते हुए बरी कर दिया. इससे पहले 2014 में पटना हाईकोर्ट ने मुन्ना शुक्ला समेत 8 आरोपियों को बरी कर दिया था.

MUNNA SHUKLA
अपने समर्थकों के साथ मन्ना शुक्ला (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

90 के दशक में स्टेनगन से ताबड़तोड़ फायरिंग, जानें कौन है मुन्ना शुक्ला जिसके नाम से कांपता था बिहार - Munna Shukla

आजीवन जेल में रहेंगे बाहुबली मुन्ना शुक्ला, बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट का फैसला - Munna shukla

बिहार में 26 साल पहले अतीक जैसा हत्याकांड, निशाने पर थे राबड़ी सरकार के मंत्री..अंडरवर्ल्ड से आए थे किलर - Brij Behari Prasad Murder case

पटना: बिहार के पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की हत्या में सजा मिलने के बाद आरजेडी नेता और पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला आज पटना जिला कोर्ट में आत्मसमर्पण करेंगे. पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने उनको दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी. वहीं सरेंडर करने से पहले मुन्ना शुक्ला ने अपने समर्थकों के साथ बैठक की और भरोसा दिलाया कि वह हर मुश्किल वक्त में अपने लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे.

'रहूंगा जेल में लेकिन मिलूंगा बंगले में': अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए 55 वर्षीय मुन्ना शुक्ला ने कहा कि वह भले ही उम्रकैद की सजा काटने के लिए जेल जा रहे हैं लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि भले ही मैं जेल में रहूंगा लेकिन आप लोगों से मेरी मुलाकात इसी बंगले में होगी. हर मुश्किल वक्त में मैं आपलोगों के साथ खड़ा रहा हूं और आगे भी खड़ा रहूंगा.

सरेंडर से पहले मन्ना शुक्ला का बयान (ETV Bharat)

"मुन्ना शुक्ला जेल जा रहा है. आजीवन कारावास हो गया है. इसका टेंशन नहीं है. मुन्ना शुक्ला की सरकार बनेगी. मुन्ना शुक्ला रहेगा जेल में, आपलोगों से मिलेगा इसी बंगला में."- मुन्ना शुक्ला, पूर्व विधायक, लालगंज

MUNNA SHUKLA
पूर्व विधायक मन्ना शुक्ला (ETV Bharat)

26 साल पहले हुआ था बृजबिहारी का मर्डर: 13 जून 1998 को राबड़ी सरकार में मंत्री बृजबिहारी प्रसाद का मर्डर हुआ था. आईजीआईएमएस में उनको गोलियों से भून दिया गया था. इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए यूपी का कुख्यात गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ला खुद आया था. सुप्रीम कोर्ट ने 3 अक्टूबर को मुन्ना शुक्ला समेत दो आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी, जबकि पूर्व सांसद सूरजभान सिंह को राहत देते हुए बरी कर दिया. इससे पहले 2014 में पटना हाईकोर्ट ने मुन्ना शुक्ला समेत 8 आरोपियों को बरी कर दिया था.

MUNNA SHUKLA
अपने समर्थकों के साथ मन्ना शुक्ला (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

90 के दशक में स्टेनगन से ताबड़तोड़ फायरिंग, जानें कौन है मुन्ना शुक्ला जिसके नाम से कांपता था बिहार - Munna Shukla

आजीवन जेल में रहेंगे बाहुबली मुन्ना शुक्ला, बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट का फैसला - Munna shukla

बिहार में 26 साल पहले अतीक जैसा हत्याकांड, निशाने पर थे राबड़ी सरकार के मंत्री..अंडरवर्ल्ड से आए थे किलर - Brij Behari Prasad Murder case

Last Updated : 12 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.