ETV Bharat / state

लखनऊ में पूर्व मंत्री के बेटे ने नशे की हालत में काटी नस, फ्लैट का दरवाजा तोड़कर पुलिस ने बचाई जान - EX MINISTERS SON CUT HIS VEIN

सूचना पर पहुंची पुलिस को दरवाजा मिला बंद, काफी मशक्कत के बाद दरवाजा तोड़कर पहुंचाया अस्पताल

Etv Bharat
मंत्री ने बेटे ने काटी हाथ की नस (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 6:29 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के हजरतगंज के डालीबाग इलाके में बसपा के पूर्व मंत्री राम लखन वर्मा के बेटे उपकार वर्मा ने नशे की हालत में हाथ की नस काट ली. पूर्व मंत्री के मकान में हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. आनन फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची हजरतगंज पुलिस की टीम ने फ्लैट का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. जहां युवक का इलाज जारी है.

वहीं पूरे मामले पर हजरतगंज थाने के इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली की उपकार सिंह नामक युवक ने अपने आवास पर हाथ की नस काट ली है. सूचना मिलते ही तत्काल चौकी इंचार्ज शुभम पांडेय को मौके पर भेजा गया. टीम के साथ पहुंचे चौकी इंचार्ज जब डालीबाग इलाके में युवक के आवास पर पहुंचे तो दरवाजा बाहर से बंद मिला.

दरवाजा तोड़ पुलिस जब फ्लैट के अंदर पहुंची तो वह लहूलुहान हालत में मिला. काफी मशक्कत के बाद पुलिस उसे बाहर लेकर आई. फिर एम्बुलेंस बुलाकर उसे सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

पुलिस को जांच के दौरान फ्लैट से एक असलहा भी मिला है. उसके बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है. फिलहाल युवक का मेडिकल कराया जा रहा है. मेडिकल के बाद ही उसकी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. पुलिस आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटा रही है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ के रहमान खेड़ा के जंगल में दूसरी बार कैमरे में कैद हुआ बाघ, पकड़ने के लिए दुधवा से आएंगी दो प्रशिक्षित हथिनियां

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के हजरतगंज के डालीबाग इलाके में बसपा के पूर्व मंत्री राम लखन वर्मा के बेटे उपकार वर्मा ने नशे की हालत में हाथ की नस काट ली. पूर्व मंत्री के मकान में हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. आनन फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची हजरतगंज पुलिस की टीम ने फ्लैट का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. जहां युवक का इलाज जारी है.

वहीं पूरे मामले पर हजरतगंज थाने के इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली की उपकार सिंह नामक युवक ने अपने आवास पर हाथ की नस काट ली है. सूचना मिलते ही तत्काल चौकी इंचार्ज शुभम पांडेय को मौके पर भेजा गया. टीम के साथ पहुंचे चौकी इंचार्ज जब डालीबाग इलाके में युवक के आवास पर पहुंचे तो दरवाजा बाहर से बंद मिला.

दरवाजा तोड़ पुलिस जब फ्लैट के अंदर पहुंची तो वह लहूलुहान हालत में मिला. काफी मशक्कत के बाद पुलिस उसे बाहर लेकर आई. फिर एम्बुलेंस बुलाकर उसे सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

पुलिस को जांच के दौरान फ्लैट से एक असलहा भी मिला है. उसके बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है. फिलहाल युवक का मेडिकल कराया जा रहा है. मेडिकल के बाद ही उसकी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. पुलिस आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटा रही है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ के रहमान खेड़ा के जंगल में दूसरी बार कैमरे में कैद हुआ बाघ, पकड़ने के लिए दुधवा से आएंगी दो प्रशिक्षित हथिनियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.