ETV Bharat / state

पूर्व डीजीपी बृजलाल बोले- गुंडे और दंगाई समाजवादी पार्टी के घर जमाई - UP POLITICS

भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व डीजीपी बृजलाल ने समाजवादी पार्टी पर जमकर भड़ास निकाली. अखिलेश यादव से लेकर शिवपाल तक पर जमकर टिप्पणी की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 5, 2024, 6:06 PM IST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसदों के साथ पूर्व डीजीपी बृजलाल ने शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि समाजवादी पार्टी का डीएनए गुंडागर्दी का है. गुंडे और दंगाई समाजवादी पार्टी के घर जमाई हैं. अखिलेश यादव की मौजूदगी में कन्नौज से भाजपा के प्रत्याशी सुब्रत पाठक के टुकड़े-टुकड़े करने की बात कही गई. बदायूं में शिवपाल यादव ने कहा कि जो वोट नहीं देगा उसे देखा जाएगा. इस तरह की नफरत की बयान जारी करके समाजवादी पार्टी अपना चेहरा दिख रही है. लंबे समय से सपा इसी तरह के चरित्र के जरिए मतदाताओं को डराने का काम करती रही है.

बृजलाल ने कहा कि कन्नौज में बीजेपी के प्रत्याशी सुब्रत पाठक के लिए कहा गया कि टुकड़े-टुकड़े कर देंगे. 2022 के विधानसभा चुनाव में इनका हर जिले में इनका एक प्रत्याशी गुंडा था. 2014 में इमरान मसूद ने कहा था कि हम मोदी की बोटी-बोटी कर देंगे. कैराना में नाहिद हसन की जगह उनकी बहन को टिकट दिया है. दंगाई सपा के घर जमाई हैं.


बृजलाल ने कहा कि गुंडों माफिया का इलाज करना हम बाखूबी जानते हैं. लगातार जनता इनका इलाज कर रहे हैं. जनता इनकी बदजुबानी को ताले में बंद कर देगी. शिवपाल सिंह यादव दलित विरोधी हैं. 20 जनवरी 1990 को विद्याराम कोरी को चार सपा समर्थकों ने मार डाला था. 18-12-89 में इनकी इटावा की पहली विजिट थी. एक स्कूल के फर्नीचर में आग लगाने के मामले में दर्शन सिंह यादव पर डकैती का मुकदमा किया था. मैंने FR लगाई थी. इसमें भी बाद में चार्ज शीट की गई थी. 1996 में शिवपाल के पर्चा भरने में गोली चली. दारोगा आरपी सिंह की मौत हो गई. दर्शन यादव पर फर्जी मुकदमा किया गया था.

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसदों के साथ पूर्व डीजीपी बृजलाल ने शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि समाजवादी पार्टी का डीएनए गुंडागर्दी का है. गुंडे और दंगाई समाजवादी पार्टी के घर जमाई हैं. अखिलेश यादव की मौजूदगी में कन्नौज से भाजपा के प्रत्याशी सुब्रत पाठक के टुकड़े-टुकड़े करने की बात कही गई. बदायूं में शिवपाल यादव ने कहा कि जो वोट नहीं देगा उसे देखा जाएगा. इस तरह की नफरत की बयान जारी करके समाजवादी पार्टी अपना चेहरा दिख रही है. लंबे समय से सपा इसी तरह के चरित्र के जरिए मतदाताओं को डराने का काम करती रही है.

बृजलाल ने कहा कि कन्नौज में बीजेपी के प्रत्याशी सुब्रत पाठक के लिए कहा गया कि टुकड़े-टुकड़े कर देंगे. 2022 के विधानसभा चुनाव में इनका हर जिले में इनका एक प्रत्याशी गुंडा था. 2014 में इमरान मसूद ने कहा था कि हम मोदी की बोटी-बोटी कर देंगे. कैराना में नाहिद हसन की जगह उनकी बहन को टिकट दिया है. दंगाई सपा के घर जमाई हैं.


बृजलाल ने कहा कि गुंडों माफिया का इलाज करना हम बाखूबी जानते हैं. लगातार जनता इनका इलाज कर रहे हैं. जनता इनकी बदजुबानी को ताले में बंद कर देगी. शिवपाल सिंह यादव दलित विरोधी हैं. 20 जनवरी 1990 को विद्याराम कोरी को चार सपा समर्थकों ने मार डाला था. 18-12-89 में इनकी इटावा की पहली विजिट थी. एक स्कूल के फर्नीचर में आग लगाने के मामले में दर्शन सिंह यादव पर डकैती का मुकदमा किया था. मैंने FR लगाई थी. इसमें भी बाद में चार्ज शीट की गई थी. 1996 में शिवपाल के पर्चा भरने में गोली चली. दारोगा आरपी सिंह की मौत हो गई. दर्शन यादव पर फर्जी मुकदमा किया गया था.

इसे भी पढ़ें-आजम खान समेत 13 आरोपियों पर 22 मुकदमों में आरोप तय, जौहर यूनिवर्सिटी के लिए किसानों की हड़पी थी जमीन -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.