सरगुजा: कांग्रेस शासन में योजना की शुरुआत और भाजपा शासन में राशि की स्वीकृति होने पर अब श्रेय लेने की होड़ दिख रही है. पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने अपने कार्यकाल में हुए प्रयास की जानकारी देते हुए वर्तमान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को शुभकामनाएं दी है. वहीं उनके इस पोस्ट पर सीएम ने उन्हें सज्जन व्यक्ति बताते हुए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है.
मेकाहारा में नए अस्पताल के निर्माण के लिए टेंडर: सीएम विष्णुदेव साय सोमवार को अंबिकापुर दौरे पर थे. सीएम ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के लिये 109 करोड़ की राशि जारी की. इसके साथ ही मेकाहारा अस्पताल रायपुर के लिये भी भाजपा सरकार ने एकीकृत नवीन अस्पताल के निर्माण कार्य की राशि जारी कर टेंडर भी कर दिया है. सीएम की इस घोषणा के बाद पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने x पर पोस्ट कर सीएम विष्णुदेव साय को शुभकामनाएं दी.
टीएस सिंहदेव का एक्स पर पोस्ट: "मेकाहारा अस्पताल में एकीकृत नवीन अस्पताल के निर्माण कार्य के टेंडर निकालने के लिए माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को शुभकामनाएं. कांग्रेस की सरकार के दौरान हमारे द्वारा शुरू की गई इस पहल के अगले चरण चरण में पूर्ण होने से प्रदेश की जनता को लाभ मिलेगा." एक्स पर पूर्व डिप्टी सीएम के पोस्ट के बाद छत्तीसगढ़ में सियासी बवाल मच गया.
सीएम विष्णुदेव साय ने सिंहदेव का बताया सज्जन: मेकाहारा में नए अस्पताल भवन के निर्माण कार्य का टेंडर निकालने पर टीएस सिंहदेव के उन्हें शुभकामनाएं देने पर सीएम विष्णुदेव साय ने पूर्व डिप्टी सीएम को सज्जन बताया.
वो सज्जन व्यक्ति हैं, उनके कार्यकाल को सब जानते है कि क्या हुआ क्या नहीं हुआ. ऐसे में अब हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है तो सज्जन लोग तारीफ करते ही है: विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
"छत्तीसगढ़ सरकार की नहीं की तारीफ": इधर टीएस सिंहदेव ने सरकार की तारीफ की बात से ही इंकार कर दिया है. टीएस का कहना है कि उन्होंने सरकार की तारीफ नहीं की बल्कि ये बताया कि कांग्रेस शासन काल के समय की गई 109 करोड़ की मांग भाजपा सरकार ने पूरा किया.
हमारा प्रयास जारी है. मेकाहारा के लिए जो प्रयास शुरू किया उसे ये सरकार आगे बढ़ा रही है. इसके लिए सिर्फ भाजपा को क्रेडिट नहीं दिया जा सकता बल्कि हमारा प्रयास रहा है: टीएस सिंहदेव, पूर्व डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में जिस काम की शुरुआत हुई उसे भाजपा सिर्फ आगे बढ़ा रही है. कांग्रेस ने ऐसे कई कामों के लिए पहल की. जिसके लिए कांग्रेस लगातार प्रयास कर रही है.