जोधपुर: ओसियां से कांग्रेस की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा के नाम के आगे डॉक्टर लग गया है. उन्हें जर्मनी की हेसन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की ओर से डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है. यह डिग्री कानून के क्षेत्र से जुड़ी है. खुद दिव्या मदेरणा ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के माध्यम से दी है.
'एक्स' पर उन्होंने लिखा, 'मुझे आप सभी के साथ यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित एक दीक्षांत समारोह में मुझे कानून के क्षेत्र में हेसन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (जर्मनी) द्वारा मानद डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी से सम्मानित किया गया.' दिव्या मदेरणा ने आगे लिखा, 'इस पुरस्कार समारोह में भारत की पच्चीस प्रतिष्ठित हस्तियों को संबंधित क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए मानद डॉक्टरेट से सम्मानित किया गया, कानून के क्षेत्र में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित होना मेरे लिए गर्व का क्षण है.' मदेरणा की इस उपलब्धि पर उनके समर्थकों और प्रशंसकों की ओर से बधाइयां देने का सिलसिला जारी है.
पढ़ें: दिव्या मदेरणा, दानिश अबरार बने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, धीरज गुर्जर भी रिपीट
I am delighted to share with you all that I was conferred upon Honorary Doctorate of Philosophy by Hessen International University (Germany) in the field of Law in a convocation ceremony organized in New Delhi recently.
— Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) October 24, 2024
Twenty five eminent personalities from India were awarded… pic.twitter.com/eInRfOtOd3
कांग्रेस की राजनीति में तेजी से आगे बढ़ती दिव्या: दिव्या, मदेरणा परिवार की तीसरी पीढ़ी है, जो कांग्रेस की राजनीति में आगे बढ़ रही है. उनके दादा परसराम मदेरणा, पिता महिपाल मदेरणा मां लीला मदेरणा के बाद वह भी सक्रिय राजनीति में आईं हैं. एक बार विधायक रह चुकी हैं. पिछला चुनाव हार गई थी, लेकिन कांग्रेस ने उनको युवा होने के नाते राष्ट्रीय सचिव बनाया और कश्मीर जैसे प्रदेश की जिम्मेदारी भी दी. दिव्या मदेरणा अपनी आक्रामक राजनीतिक कार्य शैली के चलते बहुत जल्दी लोकप्रिय हो गई. विपक्ष में होते हुए भी वह अपने क्षेत्र में सक्रिय है.