ETV Bharat / state

झालावाड़ में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने किया खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, मैदान में बैटिंग करते दिखे दुष्यंत

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 27, 2024, 5:56 PM IST

Vasundhara Raje inaugurated sports competition, झालावाड़ में शनिवार को राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने 10वीं अंतर संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस दौरान मैदान में राजे के बेटे व सांसद दुष्यंत सिंह बैटिंग करते नजर आए.

Vasundhara Raje inaugurated sports competition
Vasundhara Raje inaugurated sports competition
वसुंधरा राजे ने किया खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

झालावाड़. शहर के खेल संकुल परिसर में शनिवार को 10वीं अंतर संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ. तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया. इस दौरान सांसद दुष्यंत सिंह, विधायक कालूराम मेघवाल, गोविंद रानीपुरिया, संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ के साथ ही पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर समेत पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

1100 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा : अंतर संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ध्वजारोहण कर किया. इस दौरान उन्होंने खेल में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई. साथ ही मैदान में क्षेत्र के सांसद व उनके बेटे दुष्यंत सिंह बैटिंग करते नजर आए. इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 संभागों की कुल 11 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें करीब 1100 खिलाड़ी क्रिकेट, टेनिस, टेबल टेनिस, कबड्डी सहित विभिन्न खेलों में अपना दमखम दिखाएंगे.

इसे भी पढ़ें - पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालावाड़ दौरे पर, भाजपा कार्यकर्ताओं को करेंगी बूस्ट

राजे ने कही ये बात : वहीं, आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए 400 अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम लगाई गई है. कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में वसुंधरा राजे ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में (2012) यहां खेलों का महाकुंभ शुरू हुआ था और पूरा खेल संकुल खिलाड़ियों के उत्साह से गूंज उठा था. इसके करीब 11 वर्ष बाद जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ के प्रयासों से बड़े स्तर पर एक बार फिर से यहां खेलों का आयोजन हो रहा है, जो झालावाड़ के लिए हर्ष की बात है. आगे उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को खेल प्रतियोगिताओं सहित विभिन्न आयोजनों को कराते रहना चाहिए. इससे खेल संकुल स्टेडियम के विकास में मदद मिलेगी.

वसुंधरा राजे ने किया खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

झालावाड़. शहर के खेल संकुल परिसर में शनिवार को 10वीं अंतर संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ. तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया. इस दौरान सांसद दुष्यंत सिंह, विधायक कालूराम मेघवाल, गोविंद रानीपुरिया, संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ के साथ ही पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर समेत पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

1100 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा : अंतर संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ध्वजारोहण कर किया. इस दौरान उन्होंने खेल में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई. साथ ही मैदान में क्षेत्र के सांसद व उनके बेटे दुष्यंत सिंह बैटिंग करते नजर आए. इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 संभागों की कुल 11 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें करीब 1100 खिलाड़ी क्रिकेट, टेनिस, टेबल टेनिस, कबड्डी सहित विभिन्न खेलों में अपना दमखम दिखाएंगे.

इसे भी पढ़ें - पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालावाड़ दौरे पर, भाजपा कार्यकर्ताओं को करेंगी बूस्ट

राजे ने कही ये बात : वहीं, आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए 400 अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम लगाई गई है. कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में वसुंधरा राजे ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में (2012) यहां खेलों का महाकुंभ शुरू हुआ था और पूरा खेल संकुल खिलाड़ियों के उत्साह से गूंज उठा था. इसके करीब 11 वर्ष बाद जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ के प्रयासों से बड़े स्तर पर एक बार फिर से यहां खेलों का आयोजन हो रहा है, जो झालावाड़ के लिए हर्ष की बात है. आगे उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को खेल प्रतियोगिताओं सहित विभिन्न आयोजनों को कराते रहना चाहिए. इससे खेल संकुल स्टेडियम के विकास में मदद मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.