पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीति पार्टियां पूजा पाठ से लेकर सभी तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. वहीं पाटलिपुत्रा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से राजद सुप्रीमो लालूप्रसाद यादव की बड़ी पुत्री मीसा भारती पूजा पाठ करने में जुट गई है. जहां दानापुर नयाटोला स्थित गौशाला में सत्यनारायण भगवान की कथा कर पाटलिपुत्रा लोकसभा का चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया गया है. इस मौके पर लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, पति शैलेश कुमार सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.
राबड़ी देवी ने की सत्यनारायण भगवान की पूजा: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इस दौरान सत्यनारायण भगवान की पूजा अर्चना के बाद उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा का सपना पूरा नहीं होगा. महागठबंधन की सरकार बनकर रहेगी. राबड़ी देवी ने कहा कि 400 सीट बोले उसे क्या फर्क पड़ता है. इस बार जनता चुनाव लड़ रही है. इस चुनाव में जनता और भाजपा के बीच लड़ाई है. क्षेत्र में मेरी दोनों बेटियों को पूरा समर्थन मिल रहा है. पाटलिपुत्र से मीसा भारती और सारण से रोहिणी की जीत होगी.
"पीएम नरेंद्र मोदी लगातार बिहार का दौरा कर रहे है. बिहार में आकर इधर उधर की बातें कर चले जाते हैं. इसबार बीजेपी को 200 भी सीट नहीं मिल रही है."-मीसा भारती राजद प्रत्यासी पाटलिपुत्र
बीजेपी को 200 सीट पर भी आफत: शुक्रवार को विधिवत कथा पूजा के साथ पाटलिपुत्रा लोकसभा का चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया गया है. वहीं लालू प्रसाद यादव की बेटी और पाटलिपुत्र से राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा कि बीजेपी भले इस बार को 400 सीट का दावा कर रही है, लेकिन 200 से ज्यादा भी सीट उनको नहीं आ पाएगी. उन्होंने कहा कि हमने अपने कार्यालय का उद्घाटन लोगों की मांग पर किया है. हमारे बीच कोई टक्कर नहीं है, जनता चुनाव लड़ रही है.
ये भी पढ़ें