पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पटना के मसौढ़ी में काइनेसिस इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने की जरूरत है, उन्हें समग्र शिक्षा देनी चाहिए. बेटियां बेटों से कम नहीं हैं.
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की सरहाना की: पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना लाकर समाज में हर बेटी को आगे बढ़ा रही है. बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए उसे समग्र विकास की जरूरत होती है. ऐसे में काइनेसिस इंटरनेशनल स्कूल द्वारा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के तहत बेटियों को हर कार्यक्रम में शामिल कर उनका बेहतर प्रदर्शन रहा है.
बेटियां बेटों से कम नहीं- मांझी: इसके अलावा उन्होंने कहा कि बेटियां बेटों से कम नहीं हैं. हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि एक रोटी कम खाइए, लेकिन बच्चों को पढ़ाइए. तभी समाज में आपका और आपके परिवार का नाम होगा. खासकर एक बेटी अगर घर में पढ़ जाती है तो एक पूरा परिवार पढ़ता है. जब एक परिवार पढ़ा लिखा होता है तो पूरा समाज का नाम होता है. समाज की महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के कंधे से कंधे मिलाकर आगे बढ़ रही हैं.
"बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए समग्र विकास जरूरी है. सभी अभिभावकों से मैं बराबर कहता हूं कि दो रोटी कम खाओ, लेकिन अपने बच्चों को पढ़ाओ. आजकल की बेटियां बेटों से कम नहीं हैं, हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. अपना और परिवार का नाम रोशन कर रही हैं"- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री
पढ़ें: मांझी ने पार्टी विधायक के नाम व्हिप जारी कर कहा हम पार्टी नरेंद्र भाई मोदी के साथ