देहरादून: उत्तराखंड में 24 जुलाई से शुरू हो रही कांग्रेस की श्री केदारनाथ धाम सम्मान बचाओ यात्रा में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी शामिल होगे. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसकी जानकारी दी है.
वाह, श्री #केदारना_धाम_सम्मान_बचाओ_यात्रा ! मैं भी इस यात्रा में ऋषिकेश और अगस्त मुनि में भाग लूंगा। धाम और परम आदरणीय शंकराचार्यों के सम्मान को बचाने..https://t.co/x7szEFPy3h..कुछ भी स्वीकार्य नहीं होना चाहिये।
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) July 17, 2024
#kedarnathdham #badrinathdham @pushkardhami pic.twitter.com/7QKoj4VpwR
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि वो भी श्री केदारनाथ धाम सम्मान बचाओ यात्रा में ऋषिकेश और अगस्तमुनि में भाग लेगे. धाम और शंकराचार्यों के सम्मान को बचाने की लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई है. बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए हरीश रावत ने लिखा कि भाजपा में तो धाम बनाने की होड़ सी लगी हुई है. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और मंत्री गणेश जोशी ने तो धाम बनाने का अपने पास कॉपीराइड समझ लिया है. हालांकि अब इस कंपटीशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उतर गए हैं.
हरीश रावत ने कहा कि जब तक अपने अपराध के लिए बीजेपी माफी नहीं मांगेगी तब तक श्री केदारनाथ सम्मान बचाओ संघर्ष जारी रखना चाहिए. सबको याद रखना चाहिए कि वो बीजेपी ही थी, जिसमें ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद के अपमान के लिए कई शंकराचार्य बना दिये.
केदारनाथ और बदरीनाथ से भी बीजेपी की नाराजगी स्पष्ट है. क्योंकि इन धामों की जनता ने समय-समय पर भाजपा को फटकारा है और फिर जिन्होंने अपने ऊपर शंकराचार्य बनाने का अधिकार अधिकृत कर लिया था, उस पार्टी ने धाम बनाने का भी अधिकार अपने पास मान लिया था. इसलिए दिल्ली में श्री केदार मंदिर को उन्होंने श्री केदारनाथ धाम घोषित कर दिया और उस पर सरकारी संतों से भी मोहर लगवा दी, क्षमा याचना से कम कुछ भी स्वीकार्य नहीं होना चाहिए.
पढ़ें---
- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद पर अजेंद्र अजय की टिप्पणी से भड़की कांग्रेस, माहरा बोले- गुरु राजा से बड़ा, माफी मांगें BKTC अध्यक्ष
- केदारनाथ सोना 'गायब' विवाद: ज्योतिर्मठ के सीईओ ने BKTC अध्यक्ष को दी चुनौती, कहा- संयमित भाषा करें प्रयोग
- केदारनाथ सोना विवाद: शंकाराचार्य के बयान पर BKTC अध्यक्ष का पलटवार, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर उठाए कई सवाल