पलामू: गढ़वा के पूर्व विधायक सत्येंद्र तिवारी को प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जन्ममुक्ति परिषद ने धमकी दी है. पूर्व विधायक सत्येन्द्र तिवारी को नक्सली संगठन जेजेएमपी की तरफ से टॉप कमांडर पप्पू ने धमकी दी है. सत्येंद्र तिवारी ने पूरे मामले की जानकारी गढ़वा पुलिस को दी है और गढ़वा थाना में एफआईआर दर्ज करवाया है.
सत्येंद्र तिवारी गढ़वा से दो बार विधायक रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी में हैं. सत्येन्द्र तिवारी ने बताया कि सुबह के करीब 11:30 बजे उनके निजी मोबाइल नंबर पर मिस कॉल आया था. उन्होंने कॉल बैक किया तो उधर से बताया गया कि जेजेएमपी के जोनल कमांडर पप्पू बोल रहे है! उन्होंने दुबारा पूछा कि कौन पप्पू तो उधर से कहा गया कि विधायक हो कर पप्पू को नहीं जानते हैं.
पूर्व विधायक ने बताया कि वह सार्वजनिक जगह पर बैठे हुए थे और उन्होंने कॉल को काट दिया. उसके बाद लगातार उनके मोबाइल पर कई कॉल आए थे. उन्होंने कॉल को रिसीव नहीं किया. पूर्व विधायक सत्येन्द्र तिवारी ने बताया कि उन्होंने पूरे मामले की जानकारी गढ़वा एसपी को दी है साथ ही साथ एफआईआर भी दर्ज करवाया है.
एक तरफ बूढा पहाड़ फतह की बात होती है, दूसरी तरफ मिल रही धमकी
पूर्व विधायक सत्येंद्र तिवारी ने कहा कि सरकार एक तरफ बूढ़ापहाड़ फतह की बात कर रही है और दूसरी तरफ खुलेमान विधायक रहे व्यक्ति को धमकी मिल रही है. वे सार्वजनिक जीवन जीते हैं और क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कई इलाकों का दौरा करते हैं. पूर्व विधायक ने बताया कि सुरक्षा को लेकर खतरा है. पुलिस पूरे मामले में जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई करे.