ETV Bharat / state

रामनगर की खिचड़ी नदी में युवक कर रहे थे शराब पार्टी, वन दरोगा ने रोका तो लात-घूसों से की पिटाई - Ramnagar forest inspector beaten up - RAMNAGAR FOREST INSPECTOR BEATEN UP

Drunk youths beat up forest ranger in Ramnagar रामनगर के क्यारी क्षेत्र में अराजक तत्वों की हरकतें बढ़ती जा रही हैं. यहां नदी में शराब पीने और गाली गलौज नहीं करने को कहने पर युवकों ने वन दरोगा की पिटाई कर दी. युवकों ने वन दरोगा को लात-घूसों से पीटा. वन दरोगा ने किसी तरह अपनी जान बचाई. पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Drunk youths beat up forest ranger
रामनगर अपराध समाचार (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 19, 2024, 1:27 PM IST

Updated : Aug 19, 2024, 2:30 PM IST

शराबियों ने वन दरोगा को पीटा (Video- ETV Bharat)

रामनगर: वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले रामनगर के क्यारी क्षेत्र में खिचड़ी नदी में शराब पी रहे और गाली गलौज कर रहे कुछ लोगों को रोकना वन दरोगा को भारी पड़ गया. 5 से 6 युवकों ने वन दरोगा के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट का ये मामला रामनगर कोतवाली पहुंचा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वन दरोगा के साथ मारपीट: रविवार शाम रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले देचोरी रेंज के क्यारी गांव के पास से बहने वाली खिचड़ी नदी के बीच में 5 से 6 युवक शराब पी रहे थे. उन्हें क्षेत्र के वन दरोगा विजेंद्र सिंह चौहान ने नदी में शराब न पीने और नदी से बाहर निकलने को कहा. इस पर वो युवक बौखला गए. इन्होंने वन दरोगा विजेंद्र सिंह चौहान की लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी. पास में ही मौजूद अन्य वनकर्मी ने पिटाई का वीडियो बना लिया.

वन दरोगा ने नदी में शराब पीने से रोका था: पीड़ित वन दरोगा विजेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि रविवार शाम उनको गांव के लोगों ने सूचना दी कि गांव के पास से गुजरने वाली खिचड़ी नदी में कुछ लोग गाली गलौज करने के साथ ही शराब पी रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह सूचना पाकर मौके पर गये और उन्होंने उन युवाओं से नदी से हटने को और शराब न पीने की अपील की. इस दौरान वह युवा क्रोधित हो गए और 5 से 6 युवाओं ने उनके साथ मारपीट कर गाली गलौज की. बमुश्किल उन्होंने अपनी जान बचाई. उन्होंने कहा कि अब उन्होंने रामनगर कोतवाली में उन युवाओं के खिलाफ तहरीर दी है.

मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: वहीं क्षेत्र के ग्राम प्रधान नवीन चंद्र सती ने कहा कि इस क्षेत्र में आए दिन लोग आकर इस तरीके से शराब पी रहे हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग कर माहौल खराब कर रहे हैं. रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ ने कहा कि मामले में हमारे द्वारा संबंधित मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ केस किया गया है. उनका वाहन सीज करते हुए वन अधिनियम के तहत उन पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में इस तरह के अराजक तत्वों द्वारा वनकर्मी के साथ मारपीट करने की घटना को सहन नहीं किया जाएगा. वहीं पुलिस द्वारा बताया गया कि मामले में तुरंत ही संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: गश्त पर निकले वन दारोगा पर मगरमच्छ ने किया हमला, 2 मिनट तक 'मौत' से लड़ने के बाद जीती 'जिंंदगी'

शराबियों ने वन दरोगा को पीटा (Video- ETV Bharat)

रामनगर: वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले रामनगर के क्यारी क्षेत्र में खिचड़ी नदी में शराब पी रहे और गाली गलौज कर रहे कुछ लोगों को रोकना वन दरोगा को भारी पड़ गया. 5 से 6 युवकों ने वन दरोगा के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट का ये मामला रामनगर कोतवाली पहुंचा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वन दरोगा के साथ मारपीट: रविवार शाम रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले देचोरी रेंज के क्यारी गांव के पास से बहने वाली खिचड़ी नदी के बीच में 5 से 6 युवक शराब पी रहे थे. उन्हें क्षेत्र के वन दरोगा विजेंद्र सिंह चौहान ने नदी में शराब न पीने और नदी से बाहर निकलने को कहा. इस पर वो युवक बौखला गए. इन्होंने वन दरोगा विजेंद्र सिंह चौहान की लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी. पास में ही मौजूद अन्य वनकर्मी ने पिटाई का वीडियो बना लिया.

वन दरोगा ने नदी में शराब पीने से रोका था: पीड़ित वन दरोगा विजेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि रविवार शाम उनको गांव के लोगों ने सूचना दी कि गांव के पास से गुजरने वाली खिचड़ी नदी में कुछ लोग गाली गलौज करने के साथ ही शराब पी रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह सूचना पाकर मौके पर गये और उन्होंने उन युवाओं से नदी से हटने को और शराब न पीने की अपील की. इस दौरान वह युवा क्रोधित हो गए और 5 से 6 युवाओं ने उनके साथ मारपीट कर गाली गलौज की. बमुश्किल उन्होंने अपनी जान बचाई. उन्होंने कहा कि अब उन्होंने रामनगर कोतवाली में उन युवाओं के खिलाफ तहरीर दी है.

मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: वहीं क्षेत्र के ग्राम प्रधान नवीन चंद्र सती ने कहा कि इस क्षेत्र में आए दिन लोग आकर इस तरीके से शराब पी रहे हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग कर माहौल खराब कर रहे हैं. रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ ने कहा कि मामले में हमारे द्वारा संबंधित मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ केस किया गया है. उनका वाहन सीज करते हुए वन अधिनियम के तहत उन पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में इस तरह के अराजक तत्वों द्वारा वनकर्मी के साथ मारपीट करने की घटना को सहन नहीं किया जाएगा. वहीं पुलिस द्वारा बताया गया कि मामले में तुरंत ही संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: गश्त पर निकले वन दारोगा पर मगरमच्छ ने किया हमला, 2 मिनट तक 'मौत' से लड़ने के बाद जीती 'जिंंदगी'

Last Updated : Aug 19, 2024, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.