कुचामनसिटी : परबतसर क्षेत्र के मेहगांव के पास कुछ लोगों ने वन विभाग की 15 हेक्टर भूमि पर अतिक्रमण कर लिया था. वन विभाग ने पांच घंटे चली कार्रवाई में वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया.
क्षेत्रीय वन अधिकारी भंवर सिंह राजावत ने बताया कि मेहगांव में वन भूमि पर अतिक्रमण की सूचना मिली थी. इस पर विभाग की टीम कार्रवाई करने मेहगांव पहुंची. यहां 15 हेक्टेयर वनभूमि को अतिक्रमण मुक्त व करवाया गया. उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान सुबह 8 बजे से एक बजे तक पांच घंटे में दो जेसीबी मशीन व स्टाफ की मदद से अतिक्रमण हटाया गया. कार्रवाई के दौरान सहायक वनपाल प्रदीप कुमार चोयल, ज्ञानाराम, आशा सिंह, उमाराम, सोहनराम, राहुल कुमार, वनरक्षक कमला उपस्थित रहे.
पढ़ें: धौलपुर में जमकर गरजा बुलडोजर, 200 बीघा वन भूमि हुआ अतिक्रमण मुक्त
लकड़ी और पत्थरों से भरी 6 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त: इसी क्रम में नावा क्षेत्र के ग्राम मीठड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर के पास स्थित वनपाल नाका पांचोता मीठड़ी में देवली मींडा के वन क्षेत्र से गीली लकड़ियों से भरे चार व पत्थरों से भरे दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया. डीएफओ संदीप सिंह शेखावत के आदेश पर वन अधिकारी सुनिल कुमार के निर्देशन में वन विभाग के नियमों के अनुसार यह कार्रवाई की गई है. ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर मीठड़ी वन विभाग कार्यालय में खड़ा किया गया. अब जुर्माना राशि वसूल की जाएगी.