जशपुर : जिले में वन विभाग ने 66 पदों पर वन रक्षकों के सीधी भर्ती निकाली है. 11 से 18 दिसम्बर तक वन रक्षकों की भर्ती के लिए शारीरिक मापजोख और दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जशपुर के रणजीता स्टेडियम में दक्षता परीक्षण किया जा रहा है. शरीरीक दक्षता परीक्षण आधुनिक उपकरणों की मदद से पारदर्शिता के साथ आयोजित की जा रही है.
शारीरिक मापदंड और दक्षता परीक्षण : एसडीओ निखिल अग्रवाल ने बताया कि जिले में 64 पदों के लिए 14 हजार 631 आवेदन मिले हैं. भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण में शारीरिक मापदंड और दक्षता का परीक्षण किया जा रहा है. इसके लिए 11 से 18 दिसंबर तक रणजीता स्टेडियम में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
इस शिविर में प्रतिदिन 2500 अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है. अगर किसी कारण से कोई अभ्यर्थी निर्धारित समय में उपस्थित नहीं हो पाता है, ऐसे में दो दिन रिजर्व रखा गया है. इन आरक्षित दिनों में वह शामिल हो कर अपना शारीरिक परीक्षण करा सकता है : निखिल अग्रवाल, एसडीओ, जशपुर
आधुनिक उपकरणों का किया गया उपयोग : एसडीओ के मुताबिक, वन रक्षक भर्ती परीक्षा में पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए वन विभाग उच्च तकनीक वाले उपकरणों का प्रयोग कर रहा है. इसके लिए हैदराबाद की कंपनी टाइमिंग टेक्नों से टाईअप किया गया है. अभ्यर्थियों के शारीरिक माप से लेकर दौड़, गोला फेंक और उंची कूद से संबंधित डाटा सीधे सर्वर में दर्ज हो रहा है. सर्वर के जरिए रायपुर मुख्यालय से उच्च अधिकारी निगरानी कर रहे हैं.
ऐसे तैयार होगी मेरिट सूची : शारीरिक दक्षता के लिए 100 अंक निर्धारित किया गया है. इसमें 200 मीटर और 800 मीटर दौड़, गोला फेंक और उंची कूद के लिए 25-25 अंक निर्धारित है. इसके बाद विभाग 100 अंक का लिखित परीक्षा आयोजित करेगा. दोनों अंकों को मिलाकर मेरिट सूची तैयार की जाएगी. इस सूची के आधार पर नियुक्ति सूची जारी की जाएगी.
बीते तीन दिनों में वन रक्षक भर्ती परीक्षा में 2560 अभ्यर्थी शामिल हो चुके हैं. वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, प्रतिदिन 2500 अभ्यर्थीयों को शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र जारी किया गया था. इस प्रवेश पत्र के अनुसार ही अभ्यर्थियों का परीक्षण स्थल पर पंजियन कर प्रक्रिया पूरी की जा रही है.