रामनगर: वन प्रभाग तराई पश्चिमी में दो वर्ष पूर्व में खुले फाटो पर्यटन जोन की सफलता के बाद अब तराई पश्चिमी वन प्रभाग कॉर्बेट पार्क से सटे हाथी डंगर क्षेत्र से नए पर्यटन जोन खोलने की तैयारी में जुट गया है. डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि नए पर्यटन जोन हाथी डंगर गेट से 25 जिप्सियां सुबह और 25 शाम की पारी में पर्यटकों को जंगल के अंदर सफारी पर लेकर जायेंगी. आमपोखरा रेंज में ईको पर्यटन की शुरुआत की जा रही है.
कॉर्बेट के पास नया पर्यटन जोन: डीएफओ ने बताया कि प्रत्येक जिप्सी का पर्यटक 1550 रुपया विभागीय शुल्क लेकर परमिट ले सकेंगे. इसके अलावा उन्हें जिप्सी का किराया अलग से देना पड़ेगा. एक मार्च को मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं पीके पात्रो व विधायक दीवान सिंह बिष्ट द्वारा इसका शुभारंभ किया जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई है कि नया पर्यटन जोन भी कॉर्बेट की जैव विविधता के कारण पर्यटकों को बेहद पसंद आएगा. इसके साथ ही विभाग को भी अच्छा राजस्व भी प्राप्त होगा.
नए जोन को लेकर डीएफओ उत्साहित: बता दें कार्बेट पार्क के ढिकाला, बिजरानी, दुर्गादेवी, झिरना, ढेला, गिरिजा और पाखरो सफारी जोन हैं. कॉर्बेट से बाहर अभी तक रामनगर वन प्रभाग का सीतावनी एवं तराई पश्चिमी वन प्रभाग का फाटो पर्यटन जोन हैं. जोन को 2022 में पर्यटकों के लिए खोला गया था. अब हाथी डंगर पर्यटन जोन को 1 मार्च से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. तराई पश्चिमी वन प्रभाग डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया इस नए जोन में भ्रमण के लिए 35 किलोमीटर के मार्ग का निर्माण कराया गया है. पर्यटक 35 किलोमीटर जंगल के अंदर सफारी का आनंद उठाएंगे. इस जोन के लिए 30 लाख रुपए का बजट मिला है. बजट से पर्यटकों के लिए शौचालय, एंट्री गेट, टिकट काउंटर बनाये जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कॉर्बेट पार्क घूमने आने वाले सैलानी के लिए अच्छी खबर, अब बाइक से भी उठा सकेंगे जंगल सफारी का लुत्फ