ETV Bharat / state

सिरमौर में लकड़ी डिपो से काफी मात्रा में खैर की लकड़ी जब्त, वन विभाग ने की कार्रवाई - सिरमौर में खैर की लकड़ी जब्त

Khair wood seized in Sirmaur: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में पंजीकृत लकड़ी विक्रय डिपो से बड़ी मात्रा में खैर की लकड़ी बरामद की है. बता दें कि डिपो मालिक संबंधित लकड़ी को लेकर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. पढ़ें पूरी खबर...

Khair wood seized in Sirmaur
डिपो से पकड़ी गई लकड़ी.
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 22, 2024, 9:45 PM IST

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम ने पंजीकृत लकड़ी विक्रय डिपो से बड़ी मात्रा में खैर की लकड़ी बरामद की है. डिपो मालिक संबंधित लकड़ी को लेकर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. ऐसे में विभाग ने लकड़ी को जब्त कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र अधिकारी भंगानी रजनीष सिघल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम में वन खंड अधिकारी विरेंद्र ठाकुर, वन रक्षक कपिल शर्मा, प्रवीण कुमार, दीपिका, अनवर चौहान, मुदसिर और वन कर्मी सुंदर लाल, किशन सिंह शामिल रहे.

Khair wood seized in Sirmaur
डिपो से पकड़ी गई लकड़ी.

ये भी पढ़ें- Holi 2024 Kab Hai: इस दिन होगा होलिका दहन और इस डेट को मनाया जाएगा रंगों का त्योहार

जानकारी के अनुसार विभाग को मिली सूचना के आधार पर भंगानी वन परिक्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में मौजा भरली डाकखाना राजपुर में दिनेष कुमार निवासी राजपुर के पंजीकृत लकड़ी विक्रय डिपो का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान विक्रय डिपो में खैर के हरे व सूखे (छिले हुए) 205 नग (3.824 घनमीटर) लकड़ी बरामद हुई. डिपो मालिक खैर लकड़ी से संबंधित मौके पर कोई भी संतोषजनक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. इसके उपरांत विभाग ने लकड़ी को ग्राम पंचायत प्रधान राजपुर के समक्ष जब्त कर लिया गया. जब्त की गई लकड़ी की कुल कीमत 6,27,866 रूपए आंकी गई है. पांवटा साहिब के डीएफओ ऐश्वर्य राज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें- सुधीर को मंत्री बनाने की पैरवी करते दिखे नेता प्रतिपक्ष, सीएम बोले-मंत्री भी बनाएंगे, भविष्य के गर्भ में छिपा है सब

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम ने पंजीकृत लकड़ी विक्रय डिपो से बड़ी मात्रा में खैर की लकड़ी बरामद की है. डिपो मालिक संबंधित लकड़ी को लेकर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. ऐसे में विभाग ने लकड़ी को जब्त कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र अधिकारी भंगानी रजनीष सिघल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम में वन खंड अधिकारी विरेंद्र ठाकुर, वन रक्षक कपिल शर्मा, प्रवीण कुमार, दीपिका, अनवर चौहान, मुदसिर और वन कर्मी सुंदर लाल, किशन सिंह शामिल रहे.

Khair wood seized in Sirmaur
डिपो से पकड़ी गई लकड़ी.

ये भी पढ़ें- Holi 2024 Kab Hai: इस दिन होगा होलिका दहन और इस डेट को मनाया जाएगा रंगों का त्योहार

जानकारी के अनुसार विभाग को मिली सूचना के आधार पर भंगानी वन परिक्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में मौजा भरली डाकखाना राजपुर में दिनेष कुमार निवासी राजपुर के पंजीकृत लकड़ी विक्रय डिपो का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान विक्रय डिपो में खैर के हरे व सूखे (छिले हुए) 205 नग (3.824 घनमीटर) लकड़ी बरामद हुई. डिपो मालिक खैर लकड़ी से संबंधित मौके पर कोई भी संतोषजनक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. इसके उपरांत विभाग ने लकड़ी को ग्राम पंचायत प्रधान राजपुर के समक्ष जब्त कर लिया गया. जब्त की गई लकड़ी की कुल कीमत 6,27,866 रूपए आंकी गई है. पांवटा साहिब के डीएफओ ऐश्वर्य राज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें- सुधीर को मंत्री बनाने की पैरवी करते दिखे नेता प्रतिपक्ष, सीएम बोले-मंत्री भी बनाएंगे, भविष्य के गर्भ में छिपा है सब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.